उदयपुर। दो करोड़ रुपए की रिश्वत मांगने के मामले में गिरफ्तार अजमेर (SOG) की तत्कालीन ASP दिव्या मित्तल के उदयपुर स्थित आलीशान रिसोर्ट (luxurious resort) पर प्रशासन ने गुरुवार रात को बुलडोजर चला (bulldozer drive) कर निर्माण को ध्वस्त कर दिया है। बता दें RPS अधिकारी दिव्या मित्तल को 2 करोड़ की रिश्वत लेने के आरोप में एसीबी ने गिरफ्तार किया था। जो अभी जेल में बंद है।
जानकारी के अनुसार उदयपुर से 20 किलोमीटर दूर स्थित नेचर हिल्स पैलेस रिसॉर्ट के अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई हो रही है। रिसॉर्ट के अवैध निर्माण को लेकर 1 मार्च को यूआईटी ने नोटिस दिया था। जिसमें 24 घंटे का समय दिया था। नोटिस का जवाब नहीं मिलने पर रिसॉर्ट को गुरुवार देर शाम से ही यूआईटी के अधिकारियों ने रिसोर्ट को खाली करवाना शुरू कर दिया था। फिलहाल यूआईटी का बुलडोजर लगातार अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करने में जुटा हुआ है। लग्जरी रिसॉर्ट में 36 लक्जरी रूम्स, स्विमिंग पूल्स और पार्टी लॉन भी हैं।

यूआईटी ने पहले तो यहां ठहरे टूरिस्ट को वाहन से दूसरी होटल में शिफ्ट करते हुए रिसोर्ट से देर रात तक सामान को खाली कराया। शुक्रवार सुबह बुलडोजर से रिसोर्ट को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई। दिव्या मित्तल ने इस फार्म हाउस का भू-उपयोग(डायवर्जन) परिवर्तन बिना ही आलीशान रिसोर्ट बना लिया था। जिसका कॉमर्शियल रूप से उपयोग होना यूआईटी गलत माना।
हरिद्वार के दवा कारोबारी से रिश्वत के मांगने के मामले में एसीबी ने 16 जनवरी को दिव्या मित्तल को पकड़ा था। यह रिश्वत कारोबारी का नाम आरोपियों की सूची से हटाने के बदले में मांगी गई थी। दिव्या ने एसओजी की धौंस जमाते हुए कारोबारी को दलाल सुमित जाट से संपर्क करने को कहा था।
इसके बाद जाट ही दवा कारोबारी को दिव्या के रिसोर्ट लेकर आया था। जहां कारोबारी के साथ मारपीट की बातें सामने आई थीं। एसीबी कोर्ट ने दिव्या को पहले रिमांड पर लिया, फिर बाद में न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए थे।
बता दें भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो यानी एसीबी ने दवा कारोबारी से 2 करोड़ रुपए रिश्वत मांगने के आरोप में एडिशनल एसपी दिव्या मित्तल को गिरफ्तार किया था। दिव्या मित्तल अपनी निजी जिन्दगी भी विवादों में रही हैं। दिव्या साल 2010 बैच की आरपीएस हैं। जून 2014 में दिव्या इंटरनेट के जरिए सोशल मिडिया पर हिसार निवासी सीए प्रतीक बंसल के संपर्क में आई। कुछ दिनों की चेटिंग के बाद दोनों की दोस्ती हुई और फिर दोनों में प्यार हो गया। दिव्या मित्तल और प्रतीक बंसल ने साथ रहने का फैसला किया।