in

खेत में गेहूं की फसल काट रही महिला की सर्पदंश से हुई मौत,परिवार में मचा कोहराम

Snakebite death of a woman harvesting wheat crop in the field

टोंक/उनियारा,(शिवराज बारवाल/मुजम्मिल सारण)। जिले के उनियारा थाना क्षेत्र के चतरपुरा गांव में शनिवार की खेत में सुबह गेहूं की फसल काटने के दौरान सर्पदंश (Snakebite during wheat harvesting) से एक 28 वर्षीया महिला की मौत (Death of woman) हो गई। परिजनों को महिला के सर्पदंश के बाद अचेत होकर गिरने पर जानकारी लगी।

इसके बाद खेत में काम कर रहे अन्य परिजन भी मौके पर पहुंचे और महिला को अचेतावस्था (woman unconscious) में उनियारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। महिला के पीहर पक्ष के लोगो के आने पर मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मृतका का पति दिल्ली के एक निजी स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत है।

उनियारा थाने के सहायक उप निरीक्षक रतन लाल मीणा एवं परिजनों ने बताया कि चतरपुरा गांव निवासी ममता देवी (28) पत्नी बलराम मीना शनिवार सुबह 7 बजे करीब खराब मौसम की वजह से सुबह जल्दी गेहूं की फसल काटने अपने खेत पर गई थी। जहां करीब साढ़े सात बजे करीब उसे जहरीले सांप ने डंस लिया (Bitten by poisonous snake) । जिससे संभवतया सर्प के काटने पर हुए दर्द के चलते वह जोर से चिल्लाई और अचेत होकर खेत में गिर पड़ी। बाद में खेत पर काम कर रहे परिजन व आस-पास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और महिला को अचेतावस्था में उनियारा सीएचसी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलने पर उनियारा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस व मृतका के ससुराल पक्ष के लोगों ने महिला के पीहर पक्ष को सूचित किया। जिस पर महिला के पीहर पक्ष के लोग भी उनियारा अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने पंचनामा तैयार कर पीहर व ससुराल पक्ष के परिजनों की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाकर सुपुर्द कर दिया। वहीं पुलिस ने परिजनों की ओर से मृग दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।

मृतका महिला के दो छोटे बच्चें है।
मृतका महिला उनियारा थाना क्षेत्र के चतरपुरा गांव के ग्रामीण परिवेश से है। महिला का ससुराल एक गरीब परिवार से हैं, जो खेती व मजदूरी पर निर्भर है। मृतका महिला का पति दिल्ली के एक निजी स्कूल में शिक्षक है तथा उसके दो छोटे-छोटे बच्चे है। जिनमें बड़ा बेटा करीब 7 साल का व दूसरा 5 साल का बेटा है। मृतका महिला गांव में ही रहकर खेती-बाड़ी का काम करती थी। महिला की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bike rider farmer dies due to tractor-trolley collision

टोंक : ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलकर बाईक सवार किसान की मौत, एक गम्भीर घायल किया रेफर

When the in-laws house was far away, the bride broke the bond of seven births on the way

ससुराल दूर लगा तो दुल्हन ने रास्ते में ही तोड़ दिया सात जन्मो का बंधन, दूल्हे को छोड़ लौटी मायके