भरतपुर। जिले के आगरा-जयपुर नेशनल हाईवे पर शनिवार अल सुबह एक स्लीपर बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई (The sleeper bus overturned after hitting the divider)। हादसे में 2 यात्रियों की मौके पर ही मौत (2 passengers died on the spot in the accident) हो गई। जबकि करीब 12 से अधिक यात्री घायल हुए है। बस भरतपुर की तरफ से जयपुर जा रही थी। बस में 40 से ज्यादा यात्री सवार थे। मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवाया और पलटी हुई बस को क्रेन की मदद से हाईवे से हटवाया।
जानकारी के अनुसार, शनिवार अलसुबह करीब 4 बजे एक स्लीपर बस भरतपुर से जयपुर की तरफ जा रही थी। इसी दौरान हाईवे पर खेरली मोड़ के पास अचानक से बस डिवाइडर से टकरा कर पलटी खा गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बस में सवार 2 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बस के करीब 12 से अधिक यात्री घायल हो गए। बस पलटते ही बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। बस के यात्रियों ने एक दूसरे की मदद कर यात्रियों को बाहर निकाला।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही खेरली मोड़ पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को महवा के अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, दोनों शवों को मोर्चरी में रखवाया। बस में 40 से ज्यादा यात्री सवार थे। दुर्घटना के समय अधिकतर यात्री नींद में थे। आशंका है कि बस चालक को नींद की झपकी लगने की वजह से यह दुर्घटना हुई है। फिलहाल, पुलिस ने पलटी हुई बस को क्रेन से उठवाकर हाईवे से हटा दिया है। जिससे यातायात बाधित न हो। वहीं, मृतकों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। घायलों को महवा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।