in

Skin Care : पीने के पानी का इन तरीकों से करें इस्तेमाल और पाएं खुबसूरत निखार के साथ झुर्रियों से भी छुटकारा

Use drinking water in these ways and get rid of wrinkles along with beautiful glow

नई दिल्ली। Skin Care : पानी की कमी से हमारी स्किन बेजान हो जाती है। जिसकी वजह से चेहरे पर चमक (Glow on Face) की कमी के साथ ही उसका लचीलापन कम होते जाता है और समय से पहले चेहरे पर झुर्रियां (Wrinkles on Face) भी पड़ जाती हैं। उम्र बढ़ने के साथ-साथ शरीर में पानी की मात्रा धीरे-धीरे घटने लगती है जिसका सीधा असर हमारी स्किन पर पड़ता है। स्किन से जुड़ी थोड़ी सी भी समस्या होने पर महिलाएं तरह-तरह के कॉस्मेटिक्स और ट्रीटमेंट्स (Cosmetics and Treatments) का सहारा लेती हैं, लेकिन ये इससे फायदे की जगह नुकसान होता है क्योंकि ये पोर्स में भर जाते हैं जिससे त्वचा सही तरीके से सांस नहीं ले पाती।

स्किन के हेल्दी और चमकदार बनाए (Make skin healthy and shiny) रखने के लिए यह जरूरी है कि पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन (Adequate Water Intake) किया जाए। यह शरीर को ठंडा रखता है, ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रखता है, ताजगी देता है और पेट से जुड़ी परेशानियों से भी बचाता है।

ऐसे करें पानी का सेवन

  • एक बर्तन में एक ग्लास पानी (Water) डालें और उसमें दो चम्मच जीरा डालकर उबाल लें। ठंडा कर इससे चेहरा और गर्दन धोएं। लगातार एक महीने तक इसका इस्तेमाल करने से स्किन एकदम सॉफ्ट हो जाएगी और रंग भी साफ होगा।
  • आंखों सूजी हुई नजर आ रही हैं तो बर्फ वाले पानी (Water) में रूई के फाहे भिगोकर आंखों पर रखें।
  • रोजाना सुबह और शाम चेहरे पर ठंडे पानी के छींटें मारें, इससे चेहरे पर ब्लड का सर्कुलेशन बढ़ता है जिससे चेहरे की चमक बढ़ती है और आप दिन भर फ्रेश नजर आती हैं।
  • ठंडे पानी (Water) से नहाने से शरीर रोगमुक्त रहता है और त्वचा जवान रहती है।
  • आंखों के नीचे काले धब्बे या झुर्रियों से निपटने में भी ठंडा पानी (Water) है बेहद फायदेमंद। इसमें नींबू का रस व नमक मिलाकर दिन में दो से तीन बार पिएं।
  • नॉर्मल पानी (Water) से नहाने के बाद एक मग गुनगुने पानी में कुछ बूंदें नारियल के तेल की डालकर पूरे शरीर पर इस पानी को छिड़क लें या डाल लें और फिर तौलिए से थपथपाकर सुखा लें। रोजाना ऐसा करने से कुछ ही हफ्तों में स्किन चमकदार और सॉफ्ट हो जाएगी।
  • हाथ-मुंह धोते समय मुंह में पानी भरें और आंखों में पानी (Water) के छींटें मारें। इससे आंखों की रोशनी बढ़ती है।
  • चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए सुबह-सुबह खाली पेट नींबू-शहद मिलाकर पीना (Water)बेहद फायदेमंद होता है।
  • थकान का असर बॉडी के साथ चेहरे पर भी नजर आता है। तो इसे भी पानी (Water) की मदद से कर सकती हैं दूर। एक बड़े बर्तन में पानी को उबालें। बहुत ज्यादा गरम न हो गुनगुना ही रखें। इसमें दो नींबू का रस निचोड़ें और हल्का सा नमक मिलाकर दोनों पैरों को इसमें डालकर कुछ मिनट तक रिलैक्स करें।

ऐसी ही खबरो को पढने और अपडेट रहने के लिए फॉलो करे  Facebook     Twitter     YouTube     Google News

Written by CITY NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bees attacked 10th students, gave exam in pain, more than 50 students and teachers injured

मधुमक्खियों ने 10th के छात्रों पर बोला हमला, दर्द से तड़पते हुए दी परीक्षा, 50 से ज्यादा स्टूडेंट और टीचर घायल

To prove someone wrong… Virat Kohli's big statement after Ahmedabad Test

IND vs AUS : किसी को गलत साबित करने के लिऐ… विराट कोहली का अहमदाबाद टेस्ट के बाद बड़ा बयान