in ,

सिरोही पुलिस ने 3.95 करोड़ रुपये सहित क्रेटा कार को किया जब्त, दो आरोपी गिरफतार

Sirohi police seized Creta car with Rs 3.95 crore, two accused arrested

सिरोही। जिले की रीको आबूरोड थाना पुलिस ने मंगलवार को दो हवाला आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफतार कर लिया है। इस दौरान दोनों के पास से तीन करोड़ 95 लाख रूपये की भारी रकम व क्रेटा कार को भी जब्त (Huge amount of Rs 3 crore 95 lakh and Creta car also seized) किया है। सिरोही पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता (Sirohi Superintendent of Police Mamta Gupta) के निर्देश पर अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के सिलसिले में ये कार्रवाई की गई।

माउंट आबू डीएसपी योगेश शर्मा की देखरेख में थानाधिकारी सुरेश चैधरी समेत टीम ने हवाला कारोबारियों पर नकेल कसते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। रीको आबूरोड पुलिस की नजदीकी मावल चैकी के सामने नाकाबंदी के दौरान दो लोग कार में हवाला का पैसा ले जा रहे थे। पुलिस ने कार की तलाशी के दोरान मिली रकम को लेकर दोनों व्यक्तियों से पूछताछ की, लेकिन वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इस पर कार में मिले 3 करोड़ 95 लाख रुपयों को जब्त कर लिया गया है।

जानकारी के अनुसार तीन करोड़ 95 लाख रुपये बताए जा रहे हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफतार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से जब्त राशि की मशीन की सहायता से गिनती गई। पूरे मामले में एक क्रेटा कार भी जब्त की गई है।

राजस्थान-गुजरात बॉर्डर पर मावल चैकी स्थित है। वहीं पर पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। पुलिस ने देव जिगनेश कुमार पुत्र वासूदेव 39 वर्ष निवासी संखारी थाना बी डिविजन पाटन जिला पाटन गुजरात, कौशिक भाई दवे पुत्र रमेश भाई दवे 42 वर्ष निवासी जीवनधारा सोसायटी थाना बी डिविजन पाटन जिला पाटन गुजरात को गिरफतार किया है। वे उदयपुर से हवाला का पैसा लेकर गुजरात जा रहे थे तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।

Written by CITY NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बजट से पहले बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम; जाने आपके शहर में क्या है भाव

Jarra-jarra Aashiq-e-Khwaja looks…, Lady DSP shares Ajmer Urs photo, video, people furious

जर्रा-जर्रा आशिक-ए-ख्वाजा नजर आता है…, लेडी DSP ने शेयर की अजमेर उर्स की फोटो, वीडियो, भड़के लोग