उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां नोएडा में महिला पुलिसकर्मी (Female Police Officer) ने थाना इंचार्ज (SHO) पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। वहीं, महिला का आरोप है कि थाना फेस 2 इंचार्ज विनोद कुमार पर साथी महिला पुलिसकर्मी (Female Police Officer) को व्हाट्सप्प मैसेज (Whatsapp Message) भेजकर परेशान कर रहे हैं। इस दौरान व्हाट्सएप चैट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। महिला पुलिसकर्मी ने थाना इंचार्ज पर बैड टच करने का भी आरोप लगाया है।
साथ ही महिला पुलिसकर्मी (Female Police Officer) की शिकायत पर मामले की गंभीरता को देखते CP लक्ष्मी सिंह ने जांच DCP महिला सुरक्षा डीसीपी (DCP) को दी है। फिलहाल, मामले की जांच में नोएडा पुलिस के कमिश्नरेट के अधिकारी कर रहे हैं। दरअसल, पीड़ित महिला का आरोप है कि महिला एसआई को एसएचओ अपने प्राइवेट नंबर से लगातार मैसेज कर रहे थे। जहां मैसेज चैट से परेशान होकर महिला एसआई ने एसएचओ का नंबर ब्लॉक कर दिया।
इतना ही नहीं एसएचओ यहीं नहीं रुके एसएचओ (SHO) ने सीयूजी नंबर से महिला एसआई को मैसेज करना शुरू कर दिया। वहीं, महिला एसआई के बार बार मना करने के बावजूद एसएचओ ने महिला एसआई को सरकारी गाड़ी में बिठाकर अकेले गाड़ी चलाकर फील्ड में पेट्रोलिंग के लिए ले गया। इस दौरान एसएचओ द्वारा महिला एसआई से छेड़छाड़ का भी आरोप लगा है।

जानकारी के अनुसार, होली के त्योहार के मद्देनजर महिला एसआई (Female SI) की तैनाती एक सोसाइटी में कि गई थी। जहां पर एसएचओ ने महिला की ड्यूटी बदल सरकारी गाड़ी पर लगवा दी गई। इस दौरान महिला एसआई का आरोप है कि एसएचओ (SHO) के द्वारा इस दौरान बेड टच किया गया। वहीं, रंग लगाने के दौरान महिला पुलिसकर्मी के साथ अश्लील हरकतें की है। ऐसे में मामला जब हद से ज्यादा बढ गया तो पीड़ित महिला एसआई ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की, जिसके बाद पुलिस अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं।