Actor Shahrukh Khan bought India’s most expensive car – बॉलीवुड (Bollywood) के सुपरस्टार किंग शाहरुख खान (Shahrukh Khan) अपनी ब्लॉक बस्टर पठान (Pathan Movie) की जबरदस्त सफलता का जश्न मना रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई के बाद शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने अपनी गैराज में सबसे महंगी कारों में से एक लग्जरी रोल्स रॉयस कलिनन ब्लैक बैज (Rolls Royce Cullinan Black Badge) खरीदी है।
एक्सपर्ट के अनुसार इस रोल्स रॉयस (Rolls Royce) की कीमत तकरीबन 8.2 करोड़ रुपए है। वहीं कस्टमाइज कराने के बाद इसकी कीमत लगभग 10 करोड़ हो जाती है। बता दे कि मौजूदा समय में यह कार भारत की सबसे महंगी कार है।
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) न सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि लग्जीरियस लाइफ के लिए भी जाने जाते हैं। बीते दिनों उन्हें करोड़ों की घड़ी पहने देखा गया था तो अब वहीं एसआरके (SRK) ने भारत की सबसे महंगी कार रोल्स रॉयस कलिनन खरीदी है। दरअसल, हाल ही में इस लग्जरी कार (Luxury Car) को मन्नत के अंदर जाते हुए देखा गया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।
बता दे कि जीरो फिल्म के फ्लॉप होने के बाद शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने तकरीबन 4 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करते हुए बंपर सक्सेस हासिल की। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म पठान इस साल 25 जनवरी को रिलीज हुई थी। इसके बेशरम रंग गाने पर जमकर विवाद हुआ, एक धड़े ने फिल्म का बायकॉट किया था। लेकिन इसके बावजूद फिल्म ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन (Pathan Movie World Wide Collection) में 1000 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार किया है।