बॉलीवुड (Bollywood) फिल्मों में इन दिनों साउथ (South) का तड़का देखने को मिल रहा है। जहां हाल ही में सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म किसी का भाई किसी की जान के गाने येनतम्मा में RRR स्टार रामचरण (Ramcharan) की एंट्री हुई थी तो वहीं शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की अपकमिंग फिल्म जवान में विजय सेतुपति की एंट्री होने की खबरें आई थीं। इसी बीच खबरें हैं कि साउथ के यंग टाइगर यानी आरआरआर एक्टर जूनियर एनटीआर (jr NTR) अपकमिंग यशराज की स्पाई थ्रिलर वॉर 2 (spy thriller war 2) से बॉलीवुड (Bollywood) में एंट्री करने को तैयार हैं, जिसके चलते फैंस सांतवे आसमान पर हैं।
YRF SPY Urinvers में वॉर 2 छठी किस्त है, जिसकी कहानी सलमान खान (Salman Khan) की टाइगर 3 (Tiger 3) से जुड़े होने की उम्मीद की जा रही है। वहीं अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह 2023 के अंत तक तैयार हो जाएगी। वहीं सिल्वर स्क्रीन पर साउथ और बॉलीवुड (Bollywood) का मिलन देखने लायक होने वाला है, जो फैंस का दिल जीत लेगा। वैराइटी के अनुसार, एनटीआर जूनियर (jr NTR) वॉर 2 में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ नजर आएंगे। वहीं बड़े पर्दे पर यह एक याद किए जाने वाला पल होगा, जिसके लिए फैंस एक्साइटेड नजर आएंगे।
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की वॉर 2019 में आई थी, जिसमें टाइगर श्रॉफ (Tiger shroff) भी नजर आए थे। इस फिल्म में कबीर एक खूफिया एजेंट के रुप में नजर आए थे, जो आतंकवादियों को पकड़ते हुए दिखता है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। वहीं फैंस इसका पार्ट 2 देखने के लिए भी काफी एक्साइटेड हैं। लेकिन जूनियर एनटीआर (jr NTR) के इस फिल्म में शामिल होने से साउथ (South) के फैंस भी अब फिल्म देखने के लिए बेताब दिख रहे हैं।
बता दें, शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की Pathan भी स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा बन गई है। वहीं टाइगर 3 भी रिलीज के लिए तैयार दिख रही है, जिसकी सोशल मीडिया पर जोरों से चर्चा है। गौरतलब है कि Pathan ने बॉक्स ऑफिस पर सभी रिकॉर्ड तोड़े थे, जिसके चलते अपकमिंग स्पाई यूनिवर्स फिल्मों को लेकर फिल्म का अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है।