Bollywood News. अभिनेत्री सारा अली खान (Sara Ali Khan) जल्द फिल्म गैसलाइट (GASLIGHT) में विक्रांत मैसी और चित्रांगदा सिंह के साथ नजर आएगी। अपनी इस फिल्म का प्रमोशन करने के लिए सारा एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shahnaz Gill) के शो में पहुंचीं। शहनाज गिल (Shahnaz Gill) के यूट्यूब शो देसी वाइब्स विद शहनाज गिल (Desi vibes with Shehnaaz Gill) को शूट करने के बाद सारा और शहनाज गिल (Shahnaz Gill) ने एक साथ एक ऐसी बोल्ड रील शूट की, लोगों को यकीन ही नहीं हुआ! शहनाज गिल (Shahnaz Gill) को देख सारा बोलीं- कुंडी मत खड़काओ राजा, सीधा अंदर आओ राजा……
शहनाज गिल (Shahnaz Gill) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) के इस वीडियो में दोनों एक्ट्रेसेज शहनाज गिल (Shahnaz Gill) के शो के सेट पर हैं। सारा से शहनाज (Shahnaz) पूछती हैं नॉक-नॉक, जिसपर सारा गाने लगती हैं- कुंडी मत खड़काओ राजा, सीधा अंदर आओ राजा… इसके बाद जो हुआ, उसपर लोगो को यकीन नहीं हो रहा है।
वीडियो में देखा जा रहा हैं कि जैसे ही शहनाज (Shahnaz) को देख सारा गाने लगी- कुंडी मत खड़काओ राजा, सीधा अंदर आओ राजा…. शहनाज (Shahnaz) भी बेकाबू हो गईं! शहनाज ये गाना सुनकर सारा (Sara) के पास चली गईं जो पर्दे के पीछे खड़ी हुई थीं। सारा और शहनाज (Shahnaz) ने फिर पर्दे के पीछे खड़े होकर ऐसा वीडियो बनाया जैसे कि वो एक दूसरे को किस कर रहे हों। थोड़ी देर में शहनाज (Shahnaz) पर्दे से बाहर भागीं और सारा अली खान भी हंसते हुए बाहर आ गईं।
Sara is one of the best actress bollywood had. She is cute, loving and pretty as well and also her performance in every movie is amazing. She is so much dedicated towards her work. Sara Ali Khan is my favorite.