बून्दी। शुक्रवार शाम को हुई बेमौसम बरसात (Unseasonal rain) ओर ओलावृष्टि के बाद खराब हुई गेंहू की फसल (Spoiled wheat crop) से परेशान होकर तालेडा उपखंड के बाजड़ के किसान (Farmer) पृथ्वीराज बैरवा उम्र 60 वर्ष ने शनिवार सुबह जहरीला पदार्थ (Ate Poison) आरगेनो फॉसफोरस खा लिया जिसके बाद रविवार सुबह किसान की कोटा मे उपचार के दौरान मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को हुई बैमोसम बरसात ओर ओलावृष्टि के बाद बाजड निवासी किसान (Farmer) पृथ्वीराज बैरवा ने शनिवार सुबह अपने खेत पर जहरीला पदार्थ खा लिया (Ate Poison)। जिसके बाद परिजन व ग्रामीण किसान को तालेडा चिकित्सालय लेकर आये जहां चिकित्सको ने निरीक्षण करने के बाद किसान को कोटा रेफर कर दिया जहां किसान ने रविवार दोपहर उपचार के दौरान दम तोड दिया। जिसके बाद दोपहर बाद मृतक किसान का गांव मे गमगीन माहोल मे अंतिम संस्कार कर दिया।
मृतक (Farmer) पर बेटे- बेटी की शादी में लिया करीब 8 रूपये का कर्जा भी बताया जा रहा है। जिससे किसान (Farmer) अवसाद में था। उपर से बैमोसम बरसात ने उसे तोड़ दिया। जिसके चलते किसान ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
मृतक किसान (Farmer) के पूत्र मनीष बैरवा ने तालेडा थाने मे दर्ज रिपोर्ट मे उल्लेख किया है कि शनिवार को उसके पिताजी सुबह करीब 10 बजे अपने खेत पर गये थे। बरसात अत्यधिक होने के कारण फसल आडी पडने से परेशान होकर खेत पर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया और इसकी जानकारी अन्य किसान ने देते हुए बताया कि तेरे पिताजी खेत पर बेहोश होकर पडे हुए है।
सूचना पर परिवार के सदस्य खेत पर पहुंचे, जहां मृतक किसान (Farmer) पृथ्वीराज बैरवा बेहोश पडा हुआ था और पाइजन का डिब्बा उनके पास पडा हुआ था। परिजन पृथ्वीराज बैरवा को तालेडा अस्पताल लेकर आये जहां से चिकित्सको ने उसे कोटा रेफर कर दिया। जहां रविवार सुबह 3 बजे के करीब उपचार के दौरान मौत हो गई।