अजमेर। जिले के औरांई थाना क्षेत्र में बदमाश एसबीआई बैंक का एटीएम उड़ा ले गए (The miscreants took away the ATM of SBI Bank)। एटीएम में 31 लाख 60 हजार रुपये रखे थे (31 lakh 60 thousand rupees were kept in the ATM) । घटना के समय को सुरक्षा गार्ड भी नहीं था। सूचना पर प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी सुमित मेहरा अंराई पहुंचे हैं। बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरों पर रंग लगाकर वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस सरगर्मी से चोरों की तलाश में जुटी है। पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ करने में जुटी है। फिलहाल बदमाशों का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है।
दरअसल, जिले के औराई थाना क्षेत्र में पावर हाउस चोराहे के पास स्थित स्टेट बैंक आॅफ इंडिया की एटीएम को केंपर जीप से बांधकर अज्ञात बदमाश उखाड़ ले गए। उसमें 30 लाख रुपये से अधिक नकदी भरी हुई थी। वारदात रात्री 2.43 पर अंजाम दी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) विकास सांगवान ने बताया कि अज्ञात बदमाशों ने पावर हाउस चैराहे पर लगी, स्टेट बैंक आॅफ इंडिया की 30 लाख रुपये से अधिक नगदी से भरी एटीएम मशीन उखाड़कर ले गये। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे के जरिये बदमाशों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बैंक अधिकारियों के अनुसार, एटीएम मशीन में 30 लाख रुपये से अधिक की नकदी रखी हुई थी। वास्तविक नकदी का आकलन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
गौरतलब है कि बूंदी जिले के हिंडोली कस्बे में भी इसी तरह 21 जनवरी 2023 को आात बदमाश केंपर जीप से एटीएम को बंधकर उखाड़ ले गए। एसबीआई बैंक के एटीएम में 11.69 लाख रूपये रखे हुए थे। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।