झालावाड़/भवानी मंडी, (अ.सलीम मंसूरी)। कौमी एकता के प्रतीक हज़रत सैयद बावा बावड़ी वाले रहमतुल्लाह अलेह दरगाह पचपहाड़ पर 66वें उर्स के मुबारक मौके पर मरहूम मुबारिक हुसैन शामगढ़ (मध्य प्रदेश), मरहूम शाहनवाज हुसैन पच पहाड़ (राजस्थान) के ईसाले सवाब के लिए एक विशाल रक्तदान शिविर उर्स कमेटी के तत्वाधान एवं सरकार ग्रुप के सहयोग से आयोजित हुआ जिसमें 102 यूनिट रक्त संग्रह (102 unit blood collection) हुआ।
रक्तदान संग्रह करने के लिए झालावाड़ से एसआरजी की टीम ने पहुंचकर रक्त संग्रह किया। इस दोरान सरकार ग्रुप के सदस्यों ने रक्तदान करने वालों का उत्साहवर्धन किया एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मनित किया।
बता दें कि अक्सर गंभीर घायलों एवं घातक बीमारी के लिए झालावाड़ में रक्त की कमी के चलते मरीजो और उनके परिजनों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। इसीलिए सरकार ग्रुप ने एसआरजी ब्लड बैंक से संपर्क कर पचपहाड़ में ब्लड संग्रह करने के लिए अपनी सेवाएं देने के लिए आमंत्रित किया, जिसमें उन्होंने अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।