in

संजीवनी घोटाला : FIR निरस्त कराने हाईकोर्ट पहुंचे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, जानिए मामला

Sanjeevani scam: Union Minister Gajendra Singh Shekhawat reached the High Court to cancel the FIR, know the matter

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव में संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी घोटाला (Sanjivani Credit Co-Operative Society Scam) बड़ा मुद्दा बन सकता है। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Union Jal Shakti Minister Gajendra Singh Shekhawat) गबन की एसओजी में दर्ज एफआईआर को निरस्त करवाने (To cancel the FIR registered in SOG) के लिए राजस्थान हाईकोर्ट पहुंच गए हैं। राजस्थान हाईकर्ट ने आज केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की ओर से पेश की गई याचिका को रजिस्टर्ड कर लिया है।

हालांकि याचिका अभी तक सुनवाई के लिए लिस्ट नहीं हुई है। संभावना जताई जा रही कि अगले सप्ताह याचिका पर सुनवाई होगी। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी गबन (Sanjivani Credit Co-Operative Society Scam) मामले में एसओजी (SOG) में दर्ज एफआईआर (FIR) को निरस्त करने की मांग की है।

संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी घोटाला (Sanjivani Credit Co-Operative Society Scam) मामला 2019 में चर्चा में आया था। निवेशकों ने सोसाइटी के खिलाफ गबन का आरोप लगाते हुए अलग-अलग थानों में एफआईआर दर्ज करवाई थी। एफआईआर दर्ज होने के बाद संजीवनी सोसायटी से जुड़े कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था।

बाद में कांग्रेस सरकार ने गबन मामले की जांच एसओजी (SOG) को सौंप दी थी। एसओजी की एफआईआर (FIR) में केंद्रीय मंत्री शेखावत का नाम भी शामिल है। ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत केंद्रीय मंत्री शेखावत पर जुबानी हमले बोल रहे हैं।

अब शेखावत की ओर से राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विरुद्ध मानहानि का मुकदमा किया है। उनका कहना है कि जांच एजेंसियों की तरफ से क्लीनचिट दी गई है। संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी घोटाला (Sanjivani Credit Co-Operative Society Scam) मामले से मेरा कोई लेना देना नहीं है। फिर भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मुझे अभियुक्त बोल रहे हैं।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी (Sanjivani Credit Co-Operative Society Scam) का कर्ता-धर्ता बता रहे हैं। उन्होंने शेखावत पर निवेशकों के करोड़ों रुपयों हड़प लेने का आरोप लगाया। मुख्यमंत्री गहलोत ने शेखावत से निवेशकों के रुपए लौटाने की मांग की है।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Siege of Raj Bhavan in support of Rahul Gandhi, the leaders said - have not bowed down, will not bow down, will fight for democracy

राहुल गांधी के समर्थन में राजभवन का घेराव, नेता बोले- ना झुके हैं, ना झुकेंगे, लोकतंत्र के लिए लड़ेंगे

The parrot revealed the secret of the murder of the woman! Life sentence for murderer after 9 years

तोते ने खोला महिला की हत्या का राज! 9 साल बाद कातिल को हुई उम्र कैद की सजा