in

गर्लफ्रेंड के पापा से बचने के लिए अलमारी में छुपे सलमान खान, पकड़े गये; फिर…

Salman Khan hid in cupboard to escape from girlfriend's father, caught

Salman Khan Caught By Girlfried’s Father – बाॅलीवूड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) फिलहाल अपनी आगामी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) को लेकर बिजी हैं। सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म इस ईद (EID) के मौके पर रिलीज होने वाली है। भले ही ससलमान खान (Salman Khan) ने अब तक शादी न की हो लेकिन फिर भी उन्होंने कई अभिनेत्रियो को डेट किया है और उनकी लव स्टोरी (Salman Khan Love Story) के चर्चे आज भी मशहुर है।

बता दे कि एक बार खुद सलमान ने अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर एक बड़ा खुलासा किया था। सलमान खान (Salman Khan) ने अपने शो दस का दम मे बताया था किया कि किस तरह उनकी गर्लफ्रेंड के पापा ने उन्हे रंगे हाथो पकड़ लिया था। सलमान खान (Salman Khan) अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचे थे, और उस समय उनकी गर्लफ्रेंड के मम्मी-पापा घर पर नही थे। गर्लफ्रेंड के मम्मी-पापा देर से लौटने वाले थे लेकिन वे जल्दी लौट आए यह देखकर सलमान खान (Salman Khan) और उनकी गर्लफ्रेंड डर गए।

सलमान खान (Salman Khan) डर की वजह से जल्दबाजी मे जाकर अलमारी में छुप गए और मौका मिलने पर वहां से भागने की सोंच रहे थे। पर शायद अलमारी मे धूल थी और इरीटेशन की वजह से सलमान को छींक आ गई। जिससे उनकी गर्लफ्रेंड के पापा को भनक लग गई कि दाल मे कुछ काला है। उन्होंने तुरंत सलमान को पकड़ लिया, सलमान खान (Salman Khan) बेहद डरे हुए थे, पर गर्लफ्रेंड के पापा ने सलमान को डांटने की बजाय उनकी तारीफ कि और कहा कि लड़का अच्छा है। इस तरह सलमान खान (Salman Khan) जैसे-तैसे बच गए। हालांकि वह गर्लफ्रेंड कौन थी इस बात का खुलासा अभी तक नही हुआ है।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rajasthan's weather will change again after two days, it will rain

दो दिन बाद फिर बदलेगा राजस्थान का मौसम, बरसेंगे बादल

This thing is necessary for the property owner, otherwise the house can be owned by the tenant?

प्रॉपर्टी मालिक के लिए जरूरी है ये बात, वरना किराएदार का हो सकता है मकान?