Know what will be expensive – 1 अप्रैल 2023 से नया वित्तीय वर्ष (financial year) शुरू हो जाएगा। नया वित्तीय वर्ष ( New financial year) शुरू होने के साथ ही कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। साथ ही देश के आम आदमी के ऊपर महंगाई का बोझ बढ़ जाएगा। नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत के साथ ही कई चीजें महंगी हो जाएंगी। इसका भार सीधा आम आदमी की जेब पर पड़ेगा। गौरतलब है कि 1 फरवरी को पेश आम बजट में कई चीजों पर टैक्स बढ़ाए जाने से उनकी कीमत में बढ़ोतरी होनी है।
जाने क्या होगा सस्ता – 1 अप्रैल 2023 से कई चीजों पर कस्टम ड्यूटी को 5 प्रतशित से घटाकर 2.5 प्रतशित कर दिया गया है। जिससे इन चीजों की कीमत में कमी आएगी। बता दे इन चीजों में मोबाइल फोन (Mobile Phone), कैमरे, एलईडी टीवी (LED TV), बायोगैस से जुड़ी चीजें, इलेक्ट्रिक कारें, खिलौने, हीट क्वायल, डायमंड ज्वैलरी, बायोगैस से जुड़ी चीजें, साइकिल आदि चीजें हैं।
यह चीजे हो जाएगी महंगी – 1 अप्रैल से महंगी होने वाली चीजों में सोना-चांदी (Gold Sirver) और इनसे बनी ज्वैलरी, प्लेटिनम, इंपोर्टेड दरवाजे, किचन की चिमनी, विदेशी खिलौने, सिगरेट और एक्स-रे मशीन आदि महंगी हो जाएंगी।
एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder)
साथ ही हर महीने की पहली तारीख की तरह इस बार भी एलपीजी सिलेंडर की कीमत की समीक्षा की जाएगी है। बता दे कि इस 1 अप्रैल को पेट्रोलयिम कंपनियों की तरफ से कीमत में इजाफा किया जा सकता है। इससे पहले 1 मार्च को कंपनियों ने सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये का इजाफा किया था।
कारों की कीमत (Car’s Price)
अगर आप कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो बता दे कि यह भी 1 अप्रैल से महंगी हो जाएंगी। टाटा मोटर्स (Tata Motors), हीरो मोटो कॉर्प और मारुति ने गाड़ियों की कीमत बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। नई कीमतें 1 अप्रैल से प्रभावी हो जाएंगी।