in

रुचिका माहेश्वरी के सिर पर सजा “मिसेज बूंदी 2023” का खिताब

Ruchika Maheshwari gets the title of "Mrs. Bundi 2023"

बूंदी। जेसीआई बूंदी ऊर्जा (JCI Bundi Urja) द्वारा शहर के एक रिसोर्ट में “मिसेज बूंदी 2023” (“Mrs. Bundi 2023”) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें रुचिका माहेश्वरी के सिर पर “मिसेज बूंदी 2023” का ताज पहनाया (Ruchika Maheshwari crowned “Mrs. Bundi 2023”) गया एवं आर्चीज गिफ्ट गैलरी की ओर से इन्हें पुरस्कृत किया गया। बॉलीवुड थीम पर आधारित इस आयोजन में 28 प्रतियोगियों ने भाग लिया।

अध्यक्ष श्वेता भंडारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में अक्षिता गौड़ फर्स्ट रनर अप रही, उन्हें “मिसेज बूंदी दीवा 2023” का अवार्ड भी दिया गया। अक्षी नुवाल सेकंड रनर अप रही एवं उन्हें मिसेज ग्लैमरस 2023 का अवार्ड से नवाजा गया। मिसेज इंडिया 2019 डॉ. प्रीति मीणा एवं नेशनल अवॉर्डी डॉत्र पुष्पा आर्य ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

मुख्य अतिथि के रूप में जॉन प्रेसिडेंट नम्रता जोशी एवं पूर्व जॉन प्रेसिडेंट मेघना शेखावत रही। प्रमुख सहयोग कर्ता के रूप में सुनंदा जैन, नेहा सिंह, कुलजीत कौर, पीनल कोठारी, निशा सालीवाल, शिवानी बातकी, रशीदा बोहरा रही।

प्रवक्ता एकता जैन ने बताया कि इस प्रतियोगिता में अन्य 9 पुरस्कार भी रखे गए थे जिसमें सपना जादौन को रेडिएंट स्माइल, वर्षा शर्मा को बेस्ट परफॉर्मेंस, ज्योति जागेटिया को इनोवेटिव इंट्रोडक्शन, श्रेया माहेश्वरी को बेस्ट ड्रेस अप, स्वाति खत्री को मोस्ट क्यूटेस्ट, मीनम जाजू को आउटस्टैंडिंग परफॉर्मर, शिवानी जाजू को आउटस्टैंडिंग रैंप वॉक, नम्रता छाजेड़ को आउटस्टैंडिंग टैलेंट एवं जागृति जैन एवं यशस्वी कुमारी सिंह को मिसेज कॉन्फिडेंट अवार्ड दिए गए। जेसीआई ऊर्जा के सदस्यों की ओर भी पुरस्कार दिए, जिसमें डॉ. अंकिता अग्रवाल को मिसेज जेसीआई बूंदी ऊर्जा, नंदिनी विजय को स्टार ऑफ जेसीआई बूंदी ऊर्जा एवं अंशुल जैन को दीवा स्टार ऑफ जेसीआई बूंदी ऊर्जा से नवाजा गया।

कार्यक्रम में जीएस एंटरप्राइजेज इंदौर, हंसदा पंजाब, कुड़ोस इंटरनेशनल, आकृति बुटीक, एनएफसी फूड कॉर्नर, आर्चीज गैलरी एवं मनीष वीडियोस (GS Enterprises Indore, Hansda Punjab, Kudos International, Aakriti Boutique, NFC Food Corner, Archies Gallery and Manish Videos) का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में 2 लकी ड्रा बूंदी उर्जा की ओर से एवं 5 लकी ड्रॉ वंडर शेफ की ओर से थे। संचालन नंदिनी विजय एवं ख्याति भंडारी ने किया। कार्यक्रम के बीच में सचिव मेघा नुवाल द्वारा आकर्षक गेम खिलाए गए एवं दर्शकों में पुरस्कार दिए। अंत में सचिव मेघा नुवाल ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी प्रोजेक्ट डायरेक्टर, सहयोगकर्ता, निर्णायक गण एवं जेसीआई बूंदी ऊर्जा के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bundi: Policemen honored with Uttam Seva Insignia on Police Foundation Day

बूंदी: पुलिस स्थापना दिवस पर उत्तम सेवा चिन्ह से पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

Kota's Nandini Gupta crowned Miss India-2023, will now participate in Miss World competition

कोटा की नंदिनी गुप्ता ने पहना मिस इंडिया-2023 का ताज, अब मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में होंगी शामिल