in

जोधपुर से गुजरात लेकर जा रहे हवाला के 3 करोड़ रुपए बरामद, कार सहित 2 गिरफ्तार

Rs 3 crore seized from Jodhpur to Gujarat hawala, 2 arrested including car

सिरोही। जिले के मंडार थाना पुलिस ने रविवार को नोटों से भरी एक कार को पकड़ा (Caught a car full of notes) है। पुलिस ने कार को रुकवाकर तलाशी ली, जिसमें हवाला कारोबार से जुड़े तीन करोड़ रुपए बरामद (Three crore rupees related to hawala business recovered) हुए। साथ ही मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पकड़े गए दोनो आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

मंडार थानाधिकारी भंवरलाल ने बताया कि ये पैसे हवाला के हैं। एसएचओ भंवरलाल ने बताया कि एसपी ममता गुप्ता के निर्देश पर मंडार टोलनाके पर रविवार को नाकेबंदी की जा रही थी, उसी दौरान सिरोही से गुजरात की ओर जा रही कार को रुकवा कर कार चालक से पूछताछ की गई तो वह संतुष्टपूर्ण जवाब नहीं दे सका। पुलिस को कार में किसी संदिग्ध वस्तु के होने का शक हुआ, जिस पर कार की तलाशी ली गई। कार की सीट के नीचे एक अलग से एक बॉक्स मिला, जिसे खोला गया तो नकदी से भरा बंडल मिला। पुलिस ने रुपए समेत कार को जब्त कर थाने ले आए।

थानाधिकारी ने बताया कि बड़ी संख्या में नकदी बरामद होने के बाद थाने में नोट गिनने की मशीन मंगवाई गई। रुपयों को गिना गया, जिसमें 500 और 2000 के नोट शामिल थे। गिनती के दौरान कार से तीन करोड़ रुपये बरामद हुए। उन्होंने बताया कि यह रुपए हवाले के थे जो जोधपुर से गुजरात के गांधीनगर के जा रहे थे।

मंडार थानाधिकारी भंवरलाल के अनुसार, इस मामले में मंडार पुलिस ने गुजरात के मेहसाणा निवासी सुरेन्द्र भाई पुत्र माधवलाल पटेल और नीलेश पुत्र अमृतलाल पटेल को गिरफ्तार किया है। वहीं, पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई में मंडार थाना पुलिस के ओम प्रकाश और जूठाराम की अहम भूमिका रही। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि कितने लोगों के रुपए थे और कहां डिलेवरी देनी थी। उन्होंने बताया कि मामले की सूचना आयकर विभाग को दे दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ACB arrested XEN of Chhabra thermal plant red handed taking bribe of Rs 2000

छबड़ा थर्मल प्लांट के XEN को ACB ने 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

UPSC Story: 12th failed boy promised his girlfriend… and became an IPS officer

UPSC Story : 12वीं फेल लड़के ने गर्लफ्रेंड से किया वादा… और बन गए IPS ऑफिसर