in

रोडवेज बस ने बाइक सवार को कुचला, 100 मीटर तक घीसटता रहा युवक, हुई दर्दनाक मौत

Roadways bus crushed the bike rider, the young man dragged for 100 meters, died painfully

टोंक, (शिवराज बारवाल)। जिले के अलीगढ़ थानांतर्गत टोंक-सवाई माधोपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिलोता रोड व तहसील कार्यालय के पीछे हाईवे पुलिया पर बारां डिपो की रोडवेज बस ने बाइक सवार एक युवक को कुचल दिया (Roadways bus crushed a young man riding a bike)। हादसे में बाईक सवार 45 वर्षीय युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी भयानक थी कि बाईक सवार बस के साथ बंपर में उलझकर करीब 100 मीटर दूर तक घीसटता (Drags up to 100 meters) चला गया। जिससे उसके शरीर के चीथडे बिखर गए। घटना के बाद रोडवेज चालक मौके से बस को भगाकर ले गया। राहगीरों द्वारा हादसे की सूचना अलीगढ़ थाना पुलिस को दी। इसपर पुलिस ने नाकाबंदी करवाई। जहां उनियारा थाना पुलिस ने नाकाबंदी में बस को जप्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के क्षत-विक्षत शव को अलीगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अस्पताल पहुंचाया। जहां पुलिस ने पंचनामा रिपोर्ट तैयार कर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मृतक के भतीजे पप्पूलाल प्रजापत की रिपोर्ट पर रोडवेज बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

अलीगढ़ थाना प्रभारी अयूब खान ने बताया कि उखलाना गांव निवासी सीताराम (45) पुत्र कल्याण प्रजापत मंगलवार की दोपहर करीब 3ः30 बजे करीब उनियारा की ओर से खेत पर कृषि कार्य करके अपने गांव उखलाना जा रहा था। इसी दौरान सवाई माधोपुर की ओर से तेज गति से आ रही बारां डिपो की रोडवेज बस ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार सीताराम प्रजापत बस के आगे बंपर में बुरी तरह फंस गया। टक्कर मारने के बाद चालक ने बस को नहीं रोका और बाइक सवार सीताराम को घसीटते हुए करीब 100 फीट तक ले गया, जिससे उसका शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। रोडवेज चालक उसके बाद बस को लेकर मौके से फरार हो गया। जिसे पुलिस की नाकाबंदी में उनियारा थाना पुलिस ने पकड़ लिया। जहां चालक को गिरफ्तार कर बस को जप्त किया गया। बस की सवारियों को दूसरी बस मंगवाकर अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया गया।

रोडवेज बस सवाई माधोपुर से जयपुर जा रही थी। पुलिस पोस्टमार्टम के लिए शव के चीथडो को एक पोटली में बांधकर अलीगढ़ थाना लेकर आई। पुलिस थाने के पास खुले में मृतक का पोस्टमार्टम किया गया। जानकारी के अनुसार मृतक आदोली की जमीन पर कृषि कार्य कर अपने परिवार का जीवन यापन करता था। वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के दो पुत्र 16 व 14 साल तथा एक 19 साल की बेटी है। दर्दनाक हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Due to the fierce fire, the huts of many poor were burnt to ashes, there was no loss of life

भीषण आग से कई गरीबो के झोपड़े जलकर हुए राख, नहीं कोई हुई जनहानि

Drunken car driver collided with half a dozen vehicles, thrashed and handed over to the police

शराबी कार चालक ने आधा दर्जन वाहनों के मारी टक्कर, जमकर धुनाई कर किया पुलिस के हवाले