in

शादी समारोह में जा रहे बाइक सवारों को रोडवेज बस ने मारी टक्कर, हादसे में 3 की मौत

Roadways bus collided with the bike riders going to the wedding ceremony, 3 died in the accident

भीलवाड़ा। जिले के शाहपुरा क्षेत्र से गुजरने वाले भीलवाड़ा-शाहपुरा मेगा हाईवे (Bhilwara-Shahpura Mega Highway) पर मंगलवार को दर्दनाक सड़क हादसा (Painful road accident) सामने आया है। हादसे में तीन लोगो की मौत (Three people died in the accident) हुई है। तीनो बाईक सवार शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। मृतक जिस शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे, वहां घटना की सूचना के बाद हड़कंप मच गया।

पुलिस ने बताया कि शाहपुरा क्षेत्र के भीलवाड़ा-शाहपुरा मेगा हाईवे पर एक रोडवेज बस ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दंपती और उनके बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। दंपती और उनका बेटा एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए शाहपुरा जा रहे थे, तभी दुर्घटना के शिकार हो गए।

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची शाहपुरा पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया, जहां फिलहाल शवों को मोर्चरी में रखा गया है। थाना प्रभारी राजकुमार नायक ने बताया कि भीलवाड़ा- शाहपुरा मेगा हाईवे पर एक रोडवेज बस ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में दंपती और उनके बेटे की मौत हो गई।

तीनों मृतकों की शिनाख्त फकीर मोहम्मद, पत्नी शमीम बानो और बेटे अली सलावट के रूप में हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के दौरान तीनों बाइक पर सवार होकर भीलवाड़ा के गांधीनगर से शाहपुरा एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे, तभी रोडवेज की चपेट में आ गए। मृतक मूल रूप से चित्तौड़गढ़ के भदेसर के निवासी बताए जा रहे हैं।

हादसे की सूचना पर एएसपी चंचल मिश्रा, गुलाबपुरा डिप्टी लोकेश, शाहपुरा सीआई राजकुमार मय जाप्ता मौके पर पहुंचे, जहां सरपंच कालूराम जाट व ग्रामीणों की मदद से शवों को निकालकर शाहपुरा जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। हादसे की सूचना पर मुस्लिम समाज के सदर हमीद खां कायमखानी सहित सैकड़ों लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। पुलिस ने वैशालीनगर जयपुर डिपो की रोडवेज बस को जब्त कर लिया है।

इधर, मृतक जिस शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे, वहां घटना की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। बताया गया कि मृतक शाहपुरा निवाली मोहम्म्द हुसैन सलावट की बेटियों के निकाह में शामिल होने के लिए जा रहे थे।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Car overturned uncontrollably, 4 including 3 women died in the accident, condition of 2 critical

बेकाबू होकर पलटी कार, हादसे में 3 महिला समेत 4 की मौत, 2 की हालत गंभीर

Roadways Deluxe Depot Operation Manager caught red handed taking bribe of Rs 2500

रोडवेज डीलक्स डिपो ऑपरेशन मैनेजर 2500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार