जयपुर। राजस्थान प्रदेश के 176 निकायों में रिक्त सफाईकर्मियों के 13184 पदों पर भर्ती (Recruitment on 13184 vacant posts of sweepers in 176 bodies of Rajasthan state) के लिए स्वायत्त शासन विभाग ने विज्ञप्ति जारी कर दी हैं। साथ में राज्य सरकार ने विज्ञप्ति जारी (press release) करने के साथ ही हाईकोर्ट में केवियट दायर करने की तैयारी भी कर ली हैं।
सफाईकर्मियों की भर्ती विज्ञप्ति (Recruitment notification of sweepers) के अनुसार राजस्थान की 176 नगरीय निकायों (नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषद) में 13 हजार 184 पदों पर सफाई कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया 15 मई से 16 जून तक (Online application process from 15 May to 16 June) चलेगी।
अनुभव
साल 2018 के बाद राज्य में अब सफाई कर्मचारियों की भर्ती (Cleaning staff recruitment) की जा रही है। स्वायत्त शासन निदेशालय की ओर से जारी की भर्ती की विज्ञप्ति में आवेदक को एक साल का सफाई का काम करने का अनुभव होना जरूरी है। इसके लिए उसे किसी भी ठेकेदार या प्लेसमेंट एजेंसी (जो सरकारी या स्वायत्तशासी संस्थान में काम का अनुभव रखती हो) से अनुभव प्रमाण पत्र लेना जरूरी है।
अंतिम तिथि
आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 जून निर्धारित की गई है, भर्ती में राज्य के ही नागरिकों को प्राथमिकता दी जाएगी।
जरूरी दस्तावेज
इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का जन आधार कार्ड जरूरी है।
उम्र
भर्ती के लिए 18 से 40 साल तक की एजग्रुप के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है।
सिलेक्शन प्रोसेस
प्राप्त होने वाले आवेदनो की जांच के बाद आवेदकों के इंटरव्यू लिए जाएंगे, जिसके लिए हर निकाय स्तर पर एक चयन समिति का गठन किया जाएगा। सरकार की ओर से भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी पर किसी तरह की रोक न लगे और कानूनी विवाद न हो इसके लिए राजस्थान हाईकोर्ट की जोधपुर और जयपुर बैंच में केवियट दायर करेगी। इसके लिए स्वायत्त शासन निदेशालय ने डिप्टी डायरेक्टर (क्षेत्रिय) को प्रभारी अधिकारी बनाया है। वहीं इस मामले पर पैरवी और सरकार का पक्ष रखने के लिए जोधपुर में अतिरिक्त महाधिवक्ता सुनील बेनीवाल को, जबकि जयपुर में पैरवी के लिए अतिरिक्त महाधिवक्ता अनिल मेहता को अधिकृत किया है।