in

विराट कोहली की इस ‘हरकत’ को देख गुस्से से झुंझलाए रवींद्र जडेजा, जमीन पर मारा बल्ला…, देखें VIDEO

Ravindra Jadeja got angry seeing this action of Virat Kohli

New Delhi. विशाखापट्टनम मे खेले गए पहले वन-डे मैच (One Day Match) में भारतीय टीम को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (Rohit Sharma, Virat Kohli, KL Rahul) जैसे सितारों से भरी भारतीय टीम केवल 117 रन ही बना सकी और मैच अपने हाथो से गंवा बैठी। पहले बल्लेबाजरी करने उतरी भारतीय टीम (Indian Team) की शुरुआत बेहद खराब रही। विराट कोहली (Virat Kohli) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की जोड़ी ने कुछ उम्मीदें जगाई लेकिन वो भी टिक नहीं सके। विराट कोहली (Virat Kohli) नैथन इलिस की गेंद पर आउट हुए। उनके आउट होने की झुंझलाहट रवींद्र जडेजा के चेहरे पर स्पष्ट नजर आ रही थी।

टीम इंडिया ने पहले ओवर में ही शुभमन गिल का विकेट खो दिया था। फिर तो भारत के एक के बाद एक विकेट गिरते रहे। 49 रन के स्कोर पर भारत ने पांच विकेट गवां दिए। उस समय विराट कोहली (Virat Kohli) मैदान पर डटे हुए थे और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) नए बल्लेबाज के तौर पर पर आए, फैंस को इस जोड़ी से काफी आस थी।

विराट और जड़ेजा के बीच 16वें ओवर तक 22 रन की साझेदारी हो गई थी। तभी नेथन इलिस के ओवर की दूसरी गेंद पर विराट कोहली (Virat Kohli) सीधी आती गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। कोहली को आउट होता देख जडेजा काफी निराश हो गए। वो बल्ला गुस्से में जमीन पर मारते हुए नजर आए। विराट ने रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) से रिव्यू की सलाह ली। लेकिन जडेजा ने उन्हें रिव्यू लेने से मना किया और कोहली पवेलियन की ओर चले गए।

कोहली के आउट होने के बाद रविन्द्र जडेजा भी ज्यादा समय तक नहीं टिक सके। तीन ओवर बाद वो भी नाथन इलिस की गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी को कैच थमा बैठे। इसके बाद अक्षर पटेल क्रीज पर आए और उन्होने 29 रन बनाए।

Written by CITY NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Seeing the rain damaged wheat crop, the farmer ate poison, died during treatment

बरसात से खराब हुई गेंहू की फसल को देख किसान ने खाया जहर, उपचार के दौरान हुई मौत

कुछ ही दिनों में चमकने लगेगा चेहरा, बस खाने में इन चीजों का करे इस्तेमाल