घूमने वालों के अच्छे दिन आने वाले हैं केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Transport Minister Nitin Gadkari) ने बताया कि NHAI कई बड़ी परियोजनाओं पर काम कर रहा है। कई तो ऐसे प्रोजेक्ट हैं, जो बस पूरे होने वाले हैं। अब वो दिन ज्यादा दूर नहीं, जब कई बड़े शहरों के सफर में लगने वाला समय बेहद कम रह जाएगा। इससे न सिर्फ ईंधन (Fuel) की बचत होगी साथ ही प्रदूषण भी कम होगा।
अगले साल तक इन शहरों के सफर का घटेगा ट्रैवल टाइम –
दिल्ली-हरिद्वार (Delhi – Haridwar)
दिल्ली देहरादून (Delhi – Dehradun)
दिल्ली-अमृतसर (Delhi – Amritsar)
दिल्ली-कटरा (Delhi – Katra)
दिल्ली-श्रीनगर (Delhi Srinagar)
दिल्ली-इंदौर (Delhi – Indoor)
दिल्ली-उज्जैन (Delhi – Ujjain)
दिल्ली-चंडीगढ़ (Delhi – Chandigarh)
दिल्ली-मुंबई (Delhi – Mumbai)
दिल्ली-मेरठ (Delhi to Meerut)
दिल्ली-जयपुर (Delhi – Jaipur)
दिल्ली-कोटा (Delhi – Kota)
दिल्ली-वडोदरा (Delhi – Vadodara)
दिल्ली-अहमदाबाद (Delhi – Ahmedabad)
वर्तमान समय दिल्ली से हरिद्वार (Haridwar) या देहरादून (Dehradun) जाने में अभी 5 घंटे का वक्त लगता है। आने वाले दिनो में यह घटकर 2 घंटे रह जाएगा। जबकि दिल्ली (Delhi) से अमृतसर (Amritsar) का सफर अभी 8 घंटे में पूरा होता है, जो अब महज 4 घंटे का होने वाला है। दिल्ली से कटरा (Delhi to Katra) अभी 11 घंटे में पहुंचते हैं। गडकरी (Gadkari) के प्लान से सिर्फ 6 घंटे में कटरा (Katra) तक सफर पुरा जाएंगे। दिल्ली से इंदौर (Delhi to Indoor) का सफर 17 घंटे का है, जो अगले साल तक 8 घंटे का रह जाएगा। दिल्ली से जयपुर (Delhi to Jaipur) अभी यात्री 5 घंटे में पहुंचते हैं। लेकिन जल्द ही यह सफर 2 घंटे का रह जाएगा। दिल्ली से वडोदरा यात्री 10 घंटे, दिल्ली से कोटा 5 घंटे, दिल्ली से उज्जैन 7 घंटे, दिल्ली से मुंबई 12 घंटे और दिल्ली से श्रीनगर 8 घंटे में पहुंच जाएंगे।