टोंक ACB टीम ने 21 माह से फरार UIDAI दिल्ली के सहायक महानिदेशक पंकज गोयल के सहयोगी हेमराज तंवर को किया गिरफ़्तार

टोंक, (शिवराज मीना)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) टोंक की टीम ने 21 माह पूर्व (20 अक्टूबर 2020) से कोटा एसीबी टीम की कार्यवाही के दौरान से फरार (Kota ACB team absconding during proceedings) चल रहे UIDAI दिल्ली के सहायक महानिदेशक पंकज गोयल के सहयोगी हेमराज तंवर (Hemraj Tanwar, associate of Delhi's Assistant Director General Pankaj Goyal) को आखिरकार टोंक एसीबी टीम ने गुरूवार को गिरफ्तार (Tonk ACB team arrested on Thursday) करने में सफलता हासिल की है।
टोंक एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश आर्य ने गुरूवार को जानकारी में बताया की विगत 21 माह पूर्व (20 अक्टूबर 2020) को कोटा एसीबी टीम ने ट्रेप कार्यवाही का आयोजन कर आरोपी पंकज गोयल, सहायक महानिदेशक भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, क्षेत्रीय कार्यालय, दिल्ली को एक लाख रूपये लेते हुये को रंगे हाथों गिरफ़्तार किया गया था। उसी दौरान पंकज गोयल का सहयोगी हेमराज तंवर भी प्रकरण में संदिग्ध था। कार्यवाही के बाद में प्रकरण का अनुसंधान एसीबी टोंक द्वारा किया जा रहा था।
साथ ही प्रकरण में आरोपी हेमराज तँवर एवं आरोपी पंकज गोयल की मिलीभगत तथा संलिप्तता पाये जाने से आरोपी हेमराज को गिरफ़्तार किया जाकर गुरूवार को एसीबी न्यायालय कोटा में पेश किया गया। जहाँ से मुलज़िम को 4 अगस्त 2022 तक न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।