टोडारायसिंह : भाई-बहन के बाल विवाह पर टीम ने की कार्यवाही, एसडीएम द्वारा जागरुकता वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

टोंक/टोडारायसिंह। जिले के चाइल्डलाइन 1098 (Childline 1098) टोंक पर मिली बाल विवाह की सूचना (Child marriage notice) पर तत्काल कार्यवाही करते उपखण्ड अधिकारी रुबी अंसार (Sub Divisional Officer Ruby Ansar) ने नायब तहसीलदार, पटवारी, चाइल्डलाइन एवं पुलिस की सयुंक्त टीम गठित कर पथराजकलां गॉव भेजा जहॉ एक ही परिवार मेे 2 भाई-बहिनों के बाल विवाह होने की खबर (News of child marriage of 2 siblings in the same family) सही पाई गई।
टीम ने मौका स्थल से विवाह कार्यक्रम मे सम्मलित अभिभावकों को बाल विवाह नही करने के लिए समझाया गया व बाल विवाह प्रतिषेध अधिनयम 2006 के अनुरुप कार्यवाही के लिए कोर्ट मे प्रस्तुत किया गया। साथ ही बाल विवाह मे सहयोग करने वाले हलवाई, टेन्ट एवं डी.जे. वालों को पाबन्द किया गया।
बाल विवाह मामले पर कार्यवाही के साथ ही उपखण्ड अधिकारी रुबी अंसार एवं महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी जितेन्द्र कुमार ने शिव शिक्षा समिति रानोली युनिसेफ द्वारा युवा पहल परियोजना के तहत बाल अधिकारिता विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, चाइल्डलाइन एवं महिला बाल विकास विभाग के सयुंक्त तत्वाधान मे संचालित जागरुकता वाहन को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया।
वाहन मे पूनम जोनवाल, रामकल्याण, राहुल गजरा, गुडडी महेरा द्वारा माइक से सदेंश प्रसारित करने के साथ नुक्कड चर्चा कर पम्पलेट व पोस्टर वितरण किये। आज वाहन द्वारा पथराजकलॉ, बावडी, चुली, बरवास, लहन, पालडा, हमीरपुर, बालापुरा, लाम्बाकलॉ मे जागरुकता कार्यक्रम संचालित किया गया। इस दौरान युवा साथियों, पंचायत जनप्रतिनिधियों, आगंनबाडी कार्यकर्ताओं ने भी सहयोग प्रदान किया।