निवाई : बीसलपुर पेयजल योजना की पाईप लाइन से काटे अवैध नल कनेक्शन

टोंक/निवाई, (गणेश योगी)। गोवर्धनपूरा गांव के समीप बीसलपुर पेयजल योजना की पाइप लाइन में हो रहे अवैध नल कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई है।
बीसलपुर पेयजल योजना के सुपरवाइजर गणेश चौहान ने बताया कि बीसलपुर की पाइप लाइन में अवैध नल कनेक्शन होने के चलते गांव किवाड़ा में लाइन से जुड़े प्वाइंटों में पीने का पानी कम आ रहा था जिससे गांव में पेयजल की आपूर्ति बाधित हो रही थी। जिसके कारण ग्रामीणों ने उक्त अवैध नल कनेक्शन की शिकायत विभाग को देकर कार्रवाई की मांग की।
सहायक अभियंता विजय सिंह खटाना ने कार्रवाई करते हुए पाइप लाइन में हो रहे अवैध नल कनेक्शन को लेकर सोमवार को गांव में पहुंचकर पेयजल पाइप लाइन में हो रहे चार अवैध नल कनेक्शन को मौके पर काट दिए गए। सहायक अभियंता ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दुबारा बीसलपुर की मुख्य लाइन में से अवैध नल कनेक्शन किए गये तो पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया जायेगा।