टोंक : नाड़ी से जहरीला पानी पीकर 23 भेड़, एक बकरी की हुई मौत, पचास से ज्यादा भेड़ अचेत

टोंक/दतवास, (गणेश योगी)। दतवास थाना क्षेत्र के गांव संग्रामपुरा में 23 भेड़ और एक बकरी की जहरीला पानी पीने से मौत होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित बद्री लाल गुर्जर ने भेड़ बकरी मौत हो जाने की सूचना ललवाड़ी सरपंच को दी।
जहरीले पानी पीने से भेड़ बकरियों की मरने की घटना सुनकर सरपंच देवालाल गुर्जर ने मौके पर पहुंचकर पशु चिकित्सक को इसकी सूचना दी। सरपंच देवालाल गुर्जर ने बताया कि सुवा खेड़ी तहसील मोजमाबाद जिला जयपुर निवासी बद्री लाल गुर्जर भेड़ बकरियों के झुंड को लेकर गांव संग्रामपुरा के समीप खाली भूमि पर भेड़ बकरियों के झुंड को चरा रहा था, इसी दौरान एक नाड़ी में भेड़ो को पानी पिलाने के लिए लेकर गया, पानी पीकर जैसे-जैसे भेड़ बकरी नाड़ी से आती गई उसी के साथ ही वह एक-एक करके मरती नजर आई।
इस तरह से एक साथ करीब 23 भेड़ एक बकरी की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हालांकि करीब 50 भेड़ अचेत अवस्था है। पशु चिकित्सक शिवराज शर्मा ने मौके पर पहुंचकर जहरीले पानी के असर से अचेत हुई भेड़ो का उपचार कर मृतक भेड़ बकरी का पोस्टमार्टम किया।