सांप्रदायिक सौहार्द से बढ़ता है त्यौहारो का महत्व, शांति समिति की बैठक संपन्न

सवाईमाधोपुर, (राकेश चौधरी)। मित्रपुरा पुलिस चौकी परिसर में इदु उल अज़हा (बकरा ईद) पर्व को लेकर के शनिवार शाम को शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक तहसीलदार कैलाश मीना ओर चौकी प्रभारी नंदराम गुर्जर ने बैठक में मौजूद सभी को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बकरीद पर्व को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने व विधि व्यवस्था कायम रखने का भरोसा दिया।
बैठक में आये सभी शांति समिति सदस्यों से अपने अपने विचार लेने के बाद चौकी प्रभारी ने जो भी बातें इस शांति समिति की बैठक में हुई है उसे आप लोग अपने गांव में जाकर बताये ताकि उन्हें ही पूरी जानकारी मिले। वही सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली किसी भी अफवाह पर ध्यान नही दे ओर कोई भी कार्य ऐसा नही करे जिससे दूसरे समुदाय के लोगो को ठेस पहुँचे।
पर्व के दौरान स्वच्छता पर ध्यान देना है। वही कोई आपसी सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करे उसकी पुलिस को तुरंत सूचना दे। बैठक में हनीफ खान, नियाज मालावत, रामसहाय मीना, शंकर ध्यावना, लादूराम बैरवा, सईद खान, बाबूलाल मीना सहित कई लोग मौजूद रहे।