जनसंख्या समाधान फाउंडेशन राजस्थान की और से निकाली जा रही भारत माता यात्रा 27 अप्रैल को मित्रपुरा आयेगी

सवाईमाधोपुर/मित्रपुरा,(राकेश चौधरी)। जनसंख्या समाधान फाउंडेशन (Population Solutions Foundation) द्वारा प्रस्तावित भारत माता रथ यात्रा 27 अप्रैल को (Proposed Bharat Mata Rath Yatra on 27 April) प्रातः 10 मित्रपुरा कस्बे में प्रवेश करेगी। जहां मुख्य बस स्टैंड पर यात्रा का भव्य स्वागत (Grand welcome to the journey at the main bus stand) किया जाएगा। तत्पश्चात जैन धर्मशाला में विशाल जन सम्मेलन का आयोजन होगा।
जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जनसंख्या नियंत्रण कानून तत्काल लाकर देश में जनसंख्या नियंत्रण कर भौगोलिक, सामाजिक, शैक्षिक, सांस्कृतिक, आर्थिक विषमता के सुधार के लिए समृद्ध राष्ट्र, विकसित राष्ट्र के निर्माण की मांग की जाएगी।
जिसमें साधु-संत फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष नारायण राम चौधरी, जिला अध्यक्ष रामअवतार मीणा सहित अनेक पदाधिकारी क्षेत्र के गणमान्य लोग संबोधित करेंगे। वही फाउंडेशन के मित्रपुरा तहसील अध्यक्ष रामचरण गुर्जर ने क्षेत्र के सभी लोगों से अधिक से अधिक संख्या में 27 अप्रैल को जैन धर्मशाला मित्रपुरा में पहुचकर राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए क्षेत्र लोगो से अपील की।