आम रास्ता खराब होने से नाराज ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर जताया रोष,10 दिन में रास्ता सही करने का मिला आश्वासन

सवाई माधोपुर/मित्रपुरा, (राकेश चौधरी)। बौली उपखंड के रवासा से बड़ागांव सरवर तक के सड़क मार्ग को लेकर मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है।
मंगलवार को भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री रामअवतार मीणा और प्रधान कृष्ण पोसवाल ने वीर तेजाजी मंदिर पर मोजूद ग्रामीणों के साथ मौका स्थिति देखकर उपखंड अधिकारी बद्री नारायण मीणा व अधिशासी अभियंता बदन सिंह गुर्जर से बात कर समस्या से अवगत कराकर ज्ञापन दिया।
वही सम्बन्धित विभाग के अधिकारियो को मौके पर बुलाया, जहां सहायक अभियंता सोमराज मीणा एवं कनिष्ठ अभियंता बहादुर सिंह गुर्जर को समस्या से अवगत करवाया मौका स्थिति दिखाई। प्रदेश मंत्री रामावतार मीणा ने ओवरलोडिंग चलने वाले वाहनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने को कहा। उन्होंने बताया कि रवासा से बड़ागांव सरवर तक सड़क मार्ग पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो गयी है। प्रसव के दौरान महिलाओं को, शिक्षा के लिए छात्र-छात्राओं और किसानों को खाद बीज के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर गड्डे होने की वजह से वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर पानी के बीच में फंस जाते हैं।
10 दिन में सही करने का आश्वासन
क्षतिग्रस्त सड़क को लेकर के विभागीय अधिकारीयो ने 10 दिन में सड़क को ठीक करने और 28 जुलाई से जेसीबी से सड़क किनारे दोनों तरफ की रोड पर मिट्टी और बोल्डर गिट्टी डलवा कर रोड को सुगमता पूर्वक चलने लायक बनाने पर सहमति बनी। साथ ही रवासा से बड़ागांव सरवर तक 3 किलोमीटर रोड को डीएमएफटी योजना में तकमीना बनाकर 28 जुलाई को ही भेजने का आश्वासन दिया गया। इस दौरान दयाराम मीणा, हरिओम पुजारी, मदन लाल बैरवा, भरत लाल मीणा, हनुमान सिंह राजावत,राजेंद्र मीणा, पुजारी, गिर्राज पटेल, मौजी राम पटेल हंसराज, देशराज, विजय बाबूलाल बैरवा, सियाराम मीणा, धारा सिंह गुर्जर, रामनारायण मीणा, टीकाराम मीणा सहित कई ग्रामीण मोजूद रहे।