विधायक रामनारायण मीणा के जन्मदिन पर उनके गांव रायथल में स्वागत में उमड़े ग्रामीण
- पांच जिलों से जन्मदिन की बधाइयां देने पहुंचे लोग
Mon, 1 Aug 2022

कोटा। हाडोती के जन के प्रिय विधायक एवं पूर्व सांसद रामनारायण मीणा के जन्मदिन (MLA and former MP Ramnarayan Meena's birthday) पर पांच जिलों के विभिन्न उपखंडो एवं ग्रामीण क्षेत्र से ग्रामीण बधाइयां देने पहुंचे।
कोटा जिले में कोटा शहर, सुल्तानपुर, इटावा दीगोद, खातौली समेत बारां जिले के मांगरोल, छबड़ा ,छीपाबड़ौद, अटरू, बूंदी जिले के नैनवा लाखेरी हिंडोली केशोरायपाटन, टोंक जिले के उनियारा टोंक निवाई, सवाई माधोपुर जिले के बोली, बामनवास, समेत विभिन्न गांव के ग्रामीण जनों ने विधायक रामनारायण मीणा को जन्मदिन पर साफाबंदी माल्यार्पण कर केक काटकर जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी। विभिन्न जिलों से आए ग्रामीण जनों अधिकारियों कर्मचारियों ने विधायक रामनारायण मीणा को जन्मदिन की बधाइयां दी।