अपना घर आश्रम कोटा में फूड प्वाइजनिंग से तीन लोगों की मौत से मचा हड़कंप, एक दर्जन को कराया अस्ताल में भर्ती

कोटा। जिले के विज्ञान नगर थाना इलाके के एरोड्रम सर्किल स्थित मोटर मार्केट के नजदीक पॉलिटेक्निकल कॉलेज की पुरानी बिल्डिंग में संचालित अपना घर आश्रम में तीन मानसिक विमंदितो की फूड प्वाइजनिंग से मौत का मामला (Case of death of three mentally retarded due to food poisoning in Apna Ghar Ashram) सामने आया है। जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया (There was a stir in the administration)।
घटना की सूचना मिलने पर जिला कलेक्टर ओपी बुनकर, एडीएम बृजमोहन बैरवा, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. विजय सरदाना, मुख्य चिकित्सा एवं अधिकारी डॉ. भूपेंद्र सिंह तंवर, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के उप निदेशक ओमप्रकाश तोषनीवाल सहित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। सूचना पर पुलिस उप अधीक्षक समीर टंडन एमबीएस अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। विज्ञान नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।
जिला कलेक्टर ओपी बुनकर ने बताया कि महिला और पुरुषों को रविवार को उल्टी दस्त की शिकायत हुई थी, एक के बाद एक 5 लोगों की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में तीन लोगों की उपचार के दौरान मौत हो गई। इनमें 37 वर्षीय मुन्नी बाई, 36 वर्षीय सुदेवी और 51 वर्षीय दिलीप शामिल है। इसके अलावा एक दर्जन लोगो को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जिनका इलाज जारी है।