द्वितीय जिला स्तरीय मल्लखंब प्रतियोगिता संपन्न, विजेताओं को स्मृति चिंह व प्रश्स्ति पत्र देकर किया उत्साहवर्धन

कोटा। श्री हरदौल मलखम्ब एकेडमी कोटा (Shri Hardaul Malkhamb Academy Kota) के तत्वावधान में श्री हरदौल व्यायाम शाला छावनी कोटा पर द्वितीय जिला स्तरीय मल्लखम्ब प्रतियोगिता (District Level Mallakhamb Competition) आयोजित की गई। राज्य एंव राष्ट्रीय स्तरीय मल्लखम्ब प्रतियोगिताओं के होने वाले आयोजन को देखते हुए यह जिला स्तरीय मल्लखम्ब प्रतियोगिता करवाई गई। प्रतियोगिता में 80 बालक, बालिकाओं ने भाग लिया (80 boys and girls participated in the competition)।
श्री हरदौल मल्लखम्ब एकेडमी के सचिव एवं राष्ट्रीय मल्लखम्ब कोच गोपाल सिसोदिया ने बताया कि इस अवसर पर एकेडमी की अध्यक्ष सुनीता व्यास, अध्यक्ष लोकेश गुर्जर, व्यायाम शाला के गुरु रमेशचंद कलोसिया, व्यायाम शाला के मोहनलाल, व्यवस्थापक प्रशांत व्यास, भाजपा नेता महीप सिंह सोलंकी, मलखम्भ एकेडमी के उपाध्यक्ष रमेश राठौर, सनातन धर्म अखाडा समिति महानगर अध्यक्ष भंवर सिंह, मल्लखम्ब एकेडमी के कोषाध्यक्ष भूपेन्द्र भाया, होलसेल व्यापार महासंघ हाड़ौती सम्भाग के अध्यक्ष पंकज बागड़ी, बजरंग दल के धनराज गुर्जर, योग गुरु राजेश शर्मा, पूर्व पार्षद मीना प्रजापति, ॐ श्रीमंशापूर्ण व्यायाम शाला के संचालक जयप्रकास तुसिया सिट्टू, व्यायाम शाला के धर्म कलोसिया, लखन कश्यप, अर्जुन कलोसिया, आयुष बिट्टू, चेतन, मल्लखम्ब एकेडमी के किरण मीणा, चेतन सेन, पंकज कुमार प्रजापति, निशांक, रोहन, उपस्थित रहे।
सचिव गोपाल सिसोदिया ने बताया कि मलखम्भ प्रतियोगिता में ऑल राउंड टीम चेम्पियनशिप श्री हरदौल मलखम्भ एकेडमी छावनी कोटा द्वितीय ऑल राउंड चेम्पियनशिप ॐ श्री मंगलेश्वर महादेव व्यायाम शाला जेके नगर कोटा, इसी प्रकार इंडिज्वल मैडल बालिका 12 वर्ष में रौनक राठौर गोल्ड मैडल, हेमकंवर सिल्वर मेडल, 14 वर्ष बालिका वर्ग में कीर्ति शाक्यवाल गोल्ड मेडल, प्रीति कोर सिल्वर मेडल, 16 वर्ष बालिका वर्ग में कशिश प्रजापति गोल्ड मैडल, मृणालि प्रजापति सिल्वर मेडल, सीनियर बालिका वर्ग में खुशबू नागर गोल्ड मैडल, दीपिका सुमन सिल्वर मेडल, इसी प्रकार बालक वर्ग में विजेता 12 वर्ष बालक वर्ग में तन्मय प्रजापति गोल्ड मैडल, इशिर सिंह सिल्वर मेडल, बालक 14 वर्ष में मोहित सिंह गोल्ड मैडल, पवन चौरसिया सिल्वर मैडल, बालक सीनियर वर्ग में निशांक प्रजापति, आयुष सुमन सिल्वर मैडल, विजेता टीम के बालक बालिकाओं को स्मृति चिन्ह भेंट किये प्रतियोगिता में उपस्थित अथितियों द्वारा प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, भाग लेने वाले बालक बालिकाओं को प्रमाण पत्र भी दिये गये।