भगवान परशुराम के प्राकट्य महोत्सव को लेकर राजस्थान ब्राह्मण महासभा की बैठक आयोजित

कोटा। भगवान परशुराम के प्राकट्य महोत्सव को लेकर राजस्थान ब्राह्मण महासभा की बैठक गुरुवार को रंगबाड़ी रोड स्थित मंगलेश्वरी गार्डन में आयोजित हुई, जिसमें भगवान परशुराम के प्राकट्य महोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।
राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष भुवनेश्वर शर्मा (चच्चू भैया) ने बताया कि आगामी एक मई को भगवान परशुराम के प्राकट्य महोत्सव को लेकर आयोजित होने वाली शोभायात्रा में समाज के लोग सपरिवार उपस्थित हो। चच्चु भैया ने कहा कि गर्व की बात है कि भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर समस्त ब्राह्मण समाज एकजुट होकर शोभायात्रा निकालेगा।
बैठक में कोटा बार एसोशिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रमोद शर्मा, उपाध्यक्ष गोपाल चौबे, अनिल शर्मा, पदम गौतम, मनोज गौतम, प्रेम सिंह, पंकज गौड़, शिवाशिव दाधीच, जमनालाल भार्गव का स्वागत किया गया। नगर विकास न्यास में पदोन्नत हुए समस्त प्रशासनिक अधिकारी अजय शर्मा, पवन कुमार शर्मा, ज्योति शर्मा, शालिनी शर्मा, नितिन पाठक, जगदीश शर्मा आदि का माल्यार्पण कर एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया। बैठक में मंच संचालन महिला संभागीय अध्यक्ष शशि शर्मा नें किया। स्वागत में गोदावरी धाम के महंत शैलेंद्र बाबा भी उपस्थित रहे।
बैठक में संस्था के पदाधिकारी हरीश शर्मा, नेमीचंद शर्मा, कुंजबिहारी गौतम, रामस्वरूप शर्मा, कमल शर्मा, भीम जी गौतम, गिरीश वोहरा के.बी गौतम, विष्णु गौतम, आलोक शर्मा, मोहित सनाढ्य, सुरेश शर्मा, सत्यप्रकाश भारद्वाज, नरेश उपाध्याय,ऋषभ दुबे, नीरज गौतम, अभिषेक शर्मा, पीयूष शर्मा,महिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी अर्चना दुबे, प्रमिला मिश्रा, मिथलेश गौतम, श्रुति मालवीय, गीतिका शर्मा, मोनिका शर्मा, प्रभा शर्मा, तरूणा शर्मा आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।