कोटा : जन कल्याण सेवा संगठन ने मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में बांधे परिंडे

कोटा। जन कल्याण सेवा संगठन के कोषाध्यक्ष व कार्यक्रम प्रभारी रजनीश श्रृंगी के नेतृत्व में संगठन के सभी पदाधिकारियों द्वारा द्वारा बसन्त बिहार स्थित मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में पक्षियों के पानी पीने के लिये परिंडे बांधे गए ।
जन कल्याण सेवा संगठन के संयोजक मनोज शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि इस चील चिलाती धूप व गर्मी में इन मासूम पक्षियों की चह चहाट लौटाये, सभी अपने अपने घरों पर इन नन्हें पक्षियों के लिये पानी के परिंडे जरूर बाँधे, जिससे निश्चित रूप से इन पक्षियों को और अपने आपको बहुत सुकून मिलेगा । सभी से निवेदन किया कि जन कल्याण सेवा संगठन के सामाजिक सरोकार के कार्यक्रम के तहत इस तरह के कार्यक्रम लगातार चलते रहते है जिसमे सभी अपनी अपनी सेवा आहुति जरूर देवें ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जन कल्याण सेवा संगठन के संयोजक मनोज शर्मा, अध्यक्ष भूपेंद्र भार्गव, प्रमुख महामंत्री विनय शर्मा, कोषाध्यक्ष रजनीश श्रृंगी, वरिष्ट उपाध्यक्ष टीकम यादव, महामन्त्री चेतन बालिता, भाजपा नयापुरा मंडल अध्यक्ष अनिल शर्मा, महामंत्री अर्चना शर्मा, चेतन यादव, त्रिलोक सिंह, पियूष शर्मा, देवीशंकर शर्मा, हेमा जोशी, रितु शर्मा, चेतन यादव, विपिन जोशी एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।