कोटा से झालावाड़ के मध्य चलने वाली पैसेंजर अब जूनाखेड़ा तक चलेगी
Tue, 26 Jul 2022

कोटा। रेलवे प्रशासन ने कोटा से झालावाड़ के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 05838/05837 का संचालन रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) की सहमति से अब जूनाखेड़ा तक चलाने का निर्णय लिया है। गाड़ी संख्या 05838 कोटा से जूनाखेड़ा कोटा से प्रतिदिन सुबह 06ः45 बजे प्रस्थान कर जूनाखेड़ा 09ः40 बजे पहुंचेगी तथा गाड़ी संख्या 05837 जूनाखेड़ा से प्रतिदिन सुबह 10ः05 बजे प्रस्थान कर दोपहर 12ः55 बजे कोटा आएगी।
रेल प्रसाशन ने इसकी समय सारणी जारी कर दी है वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि इसके संचालन तिथि की घोषणा कोटा मंडल द्वारा शीघ्र जारी की जायेगी। अभी तक केवल झालावाड़ सिटी तक ही ट्रेन सेवा उपलब्ध थी, रेलवे लाइन का विस्तार होने के बाद ट्रेन को जूनाखेड़ा तक बढ़ाया जा रहा है।