कोटा दक्षिण : नाले की सफाई, मरम्मत एवं विकास कार्याे को लेकर महापौर से मिली गौतम

कोटा। कोटा दक्षिण कांग्रेस प्रत्याक्षी व पीसीसी सचिव राखी गौतम के नेतृत्व मे स्थानीय पार्षद सहित प्रतिनिधि मंडल नगर निगम कोटा दक्षिण महापौर राजीव अग्रवाल से मिला।
इस दौरान गौतम ने बताया है कि नगर निगम कोटा दक्षिण के वार्ड 73 के घोडा बस्ती मे विगत काफी वर्षाे पुराना नाला है जो कि निर्माण के समय से ही कच्चा है इस नाले में कचरा सहित मलवा भरा हुआ है इसी कारण नाले का गंदा पानी लोगों के मकानों में घुस जाता है इससे लोगों को गंदगी का समस्या का सामना करना पड़ रहा है कुछ समय बाद बारिश का मौसम शुरू होने से पूरी बस्ती में कच्चे बने नाले का गंदा पानी मकानों भराना स्वभाविक हैं। ऐसे मे समय रहते निगम प्रशासन को जागना अतिआवश्यक हैं।
गौतम द्वारा बरसात के मौसम से पूर्व नाले की सफाई सहित नाले का मरम्मत कार्य कराया जाने सहित अनेक विकास कार्याे के बारे मे विस्तृत चर्चा की जिसके उपरांत महापौर द्वारा शीघ्र ही नाले की सफाई सहित मरम्मत कार्याे सम्पन्न करने हेतु आश्वस्त किया।