कोटा: पत्नी को आई लव यू कह कर मौत को गले लगाया, घटना के 16 दिन बाद वीडियों आया सामने
Thu, 28 Apr 2022

कोटा। राजस्थान के कोटा में लव मैरिज करने के बाद 33 वर्षीय युवक ने जान दे दी। यह खौफनाक कदम उठाने से पहले उसने पत्नी के नाम इमोशनल वीडियो बनाया, जो घटना के 16 दिन बाद अब सामने आया है। मृतक की शिनाख्त अरविंद शाक्यवाल के रूप में हुई।
अरविंद शाक्यवाल ने 11 अप्रैल को सुसाइड करने से पहले पत्नी को आई लव यू कह कर मौत को गले लगाया। वीडियो में अरविंद ने कहा मेंरी मौत के बाद मत जाना किसी के पास। मामले में कुंहाड़ी थाना पुलिस जांच में जुटी हुई है। घटना का वीडियो सुसाइड के 16 दिन बाद सामने आया है।