सड़क हादसे में मृतक ड्राइवर के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग को लेकर कोटा ऑटो यूनियन देगी कलेक्टर को ज्ञापन
Wed, 3 Aug 2022

कोटा। सड़क हादसे में मृत ड्राइवर के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग को लेकर कोटा ऑटो यूनियन गुरूवार को कलेक्टर को ज्ञापन देगी (Kota Auto Union will submit a memorandum to the collector on Thursday demanding compensation to the dependents of the driver who died in a road accident.)।
ऑटो यूनियन अध्यक्ष भूपेंद्र सक्सेना ने बताया कि गुरूवार प्रातः 10 रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक पर इकट्ठा होकर अपने साथियों के साथ संभागीय अध्यक्ष अनीश राइन की अध्यक्षता में एक रैली के रूप में सभी ड्राइवर कलेक्ट्री पहुंचकर सड़क हादसे में मृतक ड्राइवर मोहम्मद हुसैन के परिवार को उचित मुआवजा और उनके परिवार में से किसी एक को सरकारी नौकरी की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन देंगे। इस अवसर पर मृतक परिवार के सदस्य भी शामिल रहेगे।