Kota : सब्जी मंडी व्यापारी पर एसिड अटैक का प्रयास, बाहर टंगी टी-शर्ट जली,व्यापारियों में आक्रोश, बाजारों में सुरक्षा की मांग

कोटा । कोटा सब्जी मंडी में व्यापारी पर एसिड अटैक का प्रयास (Acid attack attempt on trader in Kota vegetable market) किया गया इसके चलते दुकान के बाहर टंगी टी-शर्ट जल गई वही व्यापारी बाल-बाल बचा (The t-shirt hanging outside the shop got burnt, the same trader narrowly survived) घटना से व्यापारियों में आक्रोश (Traders outraged by the incident) है तथा व्यापारियों ने सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने की मांग (Security arrangements demand to be strengthened) की।
होलसेल व्यापार महासंघ संभाग अध्यक्ष पंकज बागड़ी एवं सब्जी मंडी व्यापार संघ अध्यक्ष पवन दुआ ने बताया कि सब्जी मंडी के व्यापारी जयदेव रेडीमेड के मालिक राजकुमार राजेश रामनानी के ऊपर गत दिनों शाम को 6 बजे के लगभग किसी ने एसिड फेंका जो उसके द्वारा लगाई गई बाहर टी शर्ट वगैरह पर गिरा टी-शर्ट जलने लगी जलने की बदबू आने पर व्यापारी ने बाहर आकर देखा तो कपड़े जशल रहे थे उन्होंने आग बुझाई आसपास जानकारी ली तो कुछ पता नहीं चला वह काफी डर गए थे । अतः उन्होंने रिपोर्ट थाने में दी। सब्जी मंडी व्यापार संघ अध्यक्ष पवन दुआ से मिलने पर पवन दुआ ने आज सोमवार को पंकज बागड़ी होलसेल व्यापार महासंघ संभाग अध्यक्ष से संपर्क किया जिसके बाद रामपुरा कोतवाली में व्यापारी के साथ जाकर पंकज बागडी द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई गई।
पंकज बागड़ी ने बताया कि अपराधियों के हौसले बुलंद हैं बाजारों में काफी सारी भिन्न-भिन्न तरह की घटनाएं लगातार हो रही है जिसमें ठगी चोरी जेब कटी दादागिरी धमकी हनी ट्रैप गैंग लूटमार आदि शामिल है लेडीस चोर भी शामिल है पंकज बागड़ी ने पहले भी प्रशासन से अभय कमांड योजना के अंतर्गत कैमरे लगाने की मांग की है एवं आर ए सी जवान अलग से व्यापारियों की सुरक्षा हेतु मांग की है एवं अन्य कई मांगे की है जिस पर प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है प्रशासन किसी बड़ी घटना के होने का इंतजार कर रहा है क्या, यह सवाल पंकज बागड़ी ने प्रशासन पर उठाया है एवं अगर बड़ी घटना हो गई तो उसका जिम्मेदार कौन होगा ।