पीड़ित मानव की सेवा में नर्सेज का अहम योगदान -रविंद्र त्यागी

कोटा। अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस (international nurses day) पर राज. राज्य नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत (Raj. State Nurses Association Integrated) जिला कोटा द्वारा वरिष्ठ नर्सेज सम्मान ओर कॉरोना वॉरियर्स सम्मान (Senior Nurses Honor and Corona Warriors Award) समारोह गुरूवार ईएसआई अस्पताल में संपन्न हुआ।
अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस पर नर्सेज एवं कोरोनावायरस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि कांग्रेस जिलाध्यक्ष रविन्द्र त्यागी ने संबोधित करते हुए कहा कि पीड़ित मानव की सेवा में नर्सेज का अहम योगदान विगत 2 वर्ष के कोरोना काल में पीड़ित मानवता की सेवा कर पुण्य का कार्य किया है, कोरोना काल में नर्सेज ने आमजन की जो सेवा की है वह अतुलनीय है इसके लिए जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है, मुख्यमंत्री गहलोत ने नर्सेज के कार्य को देखते हुए ही नर्सेज के पद नाम को बदलकर नर्सिंग अधिकारी के रूप में करके कार्य का तोहफा दिया है। नर्सिंग अधिकारी आमजन की इसी प्रकार से सेवा करते रहें सरकार उनके साथ हमेशा खड़ी है।
ईएसआई अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राजीव लोचन सक्सेना ने अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस की बधाई देते हुए नर्सिंग कर्मियों के द्वारा करोना काल में किए गए कार्यों एवं जिम्मेदारियों का वर्णन किया तथा उनके कार्य को सराहनीय बताया।
विशिष्ट अतिथि पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे के जिलाध्यक्ष केके शर्मा कमल ने कहा कि कोरोना वारियर्स के रूप में जिले में कार्यरत समस्त नर्सेज ने उल्लेखनीय कार्य किया है तथा आमजन के जीवन को बचाने का भरसक प्रयास किया है आमजन की सेवा एवं प्राण बचाने का कार्य किया इसके लिए नर्सेज बधाई के पात्र हैं।
राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत के जिला अध्यक्ष अनिल शर्मा ने नर्सिंग कर्मियों के योगदान की प्रशंसा करते हुए आगे भी सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आमजन की सेवा करने का आश्वासन दिया तथा कोटा संभागीय मुख्यालय पर नर्सेज कॉलोनी विकसित करने की मांग भी रखी।
मुख्य अतिथि रविंद्र त्यागी कांग्रेस जिलाध्यक्ष वह कार्यक्रम की, अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनिल शर्मा ने की विशिष्ट अतिथि डा. राजीव लोचन सक्सेना अधीक्षक ईएसआई अस्पताल व पूर्व नर्सिंग अधीक्षक शाहिद हुसैन रिजवी और वरिष्ठ पत्रकार के के शर्मा कमल ने की। सभी अतिथि द्वारा फ्लोरेंस नाइटेंगिल के चित्र पर माल्यार्पण कर नर्सेज कोरोना वारियर्स सम्मान कार्यक्रम की शुरुआत की।
जिला अध्यक्ष ने बताया कि विगत दो वर्षाे में नर्सेज ने कोरोना कॉल में जो रोगियों की सेवा की को संपूर्ण नर्सेज कर्मियों द्वारा फ्लोरेंस नाइटेगल को सच्ची श्रद्धांजलि हे। श्री रविंद्र त्यागी जी द्वारा वरिष्ठ नर्सेज कर्मियों ओर सभी करीब 100 नर्सेज कर्मियों को माला पहनाकर ओर राज राज्य नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। संगठन द्वारा अल्पाहार करवा कर सभी को विश्व नर्सेज दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी। इस दौरान पदाधिकारी सुनील धाभाई, जिला महासचिव धर्मेंद्र टांक कौशल सनाढ्य, अशफ़ाक मंसूरी, नरेश गोचर वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवरत्न सिंह केरो,रघुवीर मीणा, अली हुसैन, प्रदेश महिला मंत्री श्रीमती पूनम चौधरी, मीना गोचर, संगीता बैरागी, प्रतिभा शर्मा, वरिष्ठ नर्सेज नेता रविन्द्र जीतसिंह भाटिया, गुल मोहमद अंसारी, उमेश वर्मा, नर्सिंग अधीक्षक राम रतन कुशवाह, महिला मंत्री बबीता, राखी, सुनीता, त्रिप्ता शर्मा, मीना वर्मा, संगठन मंत्री अरुणा वर्मा, गिर्राज वाडिया आदि काफी संख्या में नर्सेज कर्मियों ने भाग लिया।