मंडल रेल प्रबंधक कोटा नें किया भरतपुर स्टेशन क्षेत्र का गहन निरीक्षण

कोटा। मण्डल रेल प्रबंधक पंकज शर्मा ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भरतपुर स्टेशन क्षेत्र का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीआरएम नें आरक्षण कार्यालय, स्टेशन प्रतीक्षालय, बुकिंग कार्यालय, सर्कुलेटिंग एरिया आदि का निरीक्षण कर उपलब्ध यात्री सुविधाओं के लिए चल रहे विकास कार्यों एवं रेल कर्मचारियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया और जरूरी सुधार के निर्देश मौके पर ही अधिकारियों को दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंनें बेहतर साफ सफाई सुनिश्चित और आर.पी.एफ. बैरक एवं गुड्स साईडिंग के आस-पास पौधारोपण करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मण्डल रेल प्रबंधक के साथ मण्डल इंजीनियर (उत्तर) ऐश्वर्य अलोक, वरिष्ठ मण्डल इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (टी.आर.डी.) एम. एस.मीना, सहायक मण्डल इंजीनियर भरतपुर हिमांशु तिवारी सहित अन्य अधिकारी व पर्यवेक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।