CBSE 10th Result : मोशन फाउंडेशन डिवीजन के विद्यार्थियों का अच्छा प्रदर्शन
Fri, 22 Jul 2022

कोटा। CBSE 10th Result: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड-सीबीएसई की ओर से शुक्रवार दोपहर जारी 10वीं के रिजल्ट में मोशन एजुकेशन के फाउंडेशन डिवीजन के विद्यार्थियों ने अच्छा प्रदर्शन किया (Students of Foundation Division of Motion Education performed well in class 10th result) है।
मोशन एजुकेशन की डायरेक्टर डॉ. स्वाति विजय ने बताया कि सबसे अधिक 98.04 फीसदी अंक काब्यारंजन चौबे ने हसिल किए हैं। इसके अलावा अदिति सरन को 98, अक्षिति बनर्जी को 97.04, अग्निबेश भांजा को 97 और नयन अग्रवाल ने 95.08 फीसदी अंक हासिल किए। मोशन एजुकेशन के फाउंडेशन डिवीजन के 85 विद्यार्थियों ने 90 ओर 44 छात्र-छात्राओं 95 फीसदी अंक हासिल किए।