बोन एवं जोइंट सप्ताह ट्रैफिक पुलिस को दुर्घटना में मानव जीवन रक्षा प्रशिक्षण संपन्न

कोटा। इंडियन ऑर्थाेपेडिक एसोसिएशन के तहत बोन एवं जोइंट सप्ताह (Bone and Joint Week under Indian Orthopedic Association) के तहत मानव सेवार्थ कोटा आर्थाेपेडिक एसोसिएशन द्वारा ट्रैफिक पुलिस को दुर्घटना में मानव जीवन की रक्षा के लिए प्रशिक्षण (Training of traffic police to save human life in accident by Sevarth Kota Orthopedic Association) दिया।
गुरुवार को कोटा शहर के ट्रैफिक कन्ट्रोल रूम के सेमिनार हाल सीएडी सर्किल में ट्रैफिक पुलिस अफसर चंद्र मोहन की अगुवाई में कोटा ऑर्थाेपेडिक एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ राधेश्याम मेहरा, सचिव डॉ दुर्गा शंकर ढिल्लन, डॉ मोहन मंत्री, उपाध्यक्ष इंडियन ऑर्थाेपेडिक एसोसिएशन, समाज सेवी प्रदेश महासचिव डॉ दुर्गा शंकर सैनी, मुख्य प्रशिक्षक एनेस्थेटिक डॉ ललित गोयल, स्पाइन सर्जन डॉ दर्शन गौतम द्वारा लगभग 50 से अधिक ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को दुर्घटना में आमजन जीवन सुरक्षा के लिये बेसिक लाइफ सपोर्ट में सीपीआर, ब्लड रोकने, और प्राथमिक उपचार हेतु प्रशिक्षित किया।