झालावाड : महिला को नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्म, मामले में पुलिस ने 36 घंटे में किया आरोपी गिरफ्तार

झालावाड़, (ओमप्रकाश शर्मा)। एक विवाहित महिला के साथ दुष्कर्म मामले में झालावाड़ जिले की खानपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई, 36 घंटे में नामजद आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने बताया कि जिला झालावाड में महिला अत्याचार से सम्बंधित मामलों को गंभीरता से लेते हुए फरार चल रहे आरोपीयों की गिफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार शर्मा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह महिला अपराध व अनुसंधान सैल झालावाड व उप पुलिस अधीक्षक वृत्ताधिकारी वृत खानपुर राजीव परिहार के सुपरविजन में कमल सिंह उप निरीक्षक थानाधिकारी थाना खानपुर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा दुष्कर्म का आरोपी लोकेश पुत्र राधेश्याम जाति धाकड उम्र 35 साल निवासी मरायता थाना खानपुर जिला झालावाड को 36 घण्टो मे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने बताया कि 26 अप्रेल को सारोला कलां निवासी विवाहिता ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित तहरीर रिपोर्ट इस आश्य की पेश की कि में ग्राम सारोला कलाँ कि रहने वाली हूँ 22 अप्रेल को करीबन दोपहर 2 बजे कि बात है कि में अपना स्टोल बदलवाने मुल्जिम लोकेश पुत्र राधेश्याम जाति धाकड निवासी मरायता थाना खानपुर कि खानपुर स्थित दुकान पर गई थी ओर लोकेश ने मुझे थोडी देर बेठने को कहा तो में वहीं दुकान पर बैठ गई। लोकेश ने मुझे गन्ने का जुस पिलाया ओर गन्ने का जुस पिते ही मुझे चक्कर आने लगे ऐसी हालत में लोकेश मुझे उसकी मोटर साईकिल पर बिठा कर अपने गोदाम पर दहीखेडा चोराहे पर ले गया जहां पर खाद कि दुकान थी वहां पर ले जाकर लोकेश ने मेरे कपडे उतार दिये ओर मुझे नीचे पटक कर मेरे साथ जबरदस्ती गलत काम किया।
इत्यादी पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया गया दौराने अनुसंधान वाछीत मुलजिम के मोबाईल नम्बरो की सीडीआर प्राप्त कर विलेषण किया गया एवं सीडीआर व साईबर की मदद से वांछीत आरोपी लोकेश पुत्र राधेश्याम जाति धाकड उम्र 35 साल निवासी मरायता थाना खानपुर जिला झालावाड को डिटेन कर प्रकरण हाजा में अनुसंधान किया गया। अनुसंधान से मुलजिम लोकेश के खिलाफ अपराध धारा 342,323,376 आईपीसी का अपराध प्रमाणित पाया जाने पर मुलजिम लोकेश नागर को 28 अप्रेल को गिरफतार कर लिया जिससे प्रकरण हाजा मे अनुसंधान जारी है।