झालावाड़ : विशेष ग्राम सभा का आयोजन कर जलग्रहण समिति का किया गठन, कई विषयों पर हुई चर्चा

झालावाड़/सुनेल, (राहुल राठौर)। ग्राम पंचायत सलोतिया के गांव अकोदिया में सरपंच इंद्र सिंह सिसोदिया की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना जलग्रहण विकास घटक के तहत विशेष ग्राम सभा का आयोजन कर जलग्रहण समिति का गठन किया गया।
इस दौरान नियमानुसार समिति अध्यक्ष के लिए सरपंच इंद्र सिंह सिसोदिया एवं अन्य सदस्यों का चयन कर जलग्रहण समिति का गठन किया गया। इसके साथ ही चारागाह विकास कार्य, मेड़बंदी, एनीकट, फार्म पोंड के यूज़र्स ग्रुप का गठन किया गया एंव राजीविका के माध्यम से गठित स्वयं सहायता समूह को भी जलग्रहण समिति में शामिल किया गया।
ग्राम सभा के दौरान जल ग्रहण विकास के सहायक अभियंता विनोद कुमार भाटिया ने बताया कि इस परियोजना के मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में जल संरक्षण के प्रति जागरूकता पैदा करना, भूजल स्तर में वृद्धि करना एवं गिरते भूजल स्तर में कमी करना, वर्षा जल संग्रहण एवं संरक्षण कर सिंचित एवं कृषि योग्य क्षेत्रफल को बढ़ाना परियोजना क्षेत्र में हरित क्षेत्रफल बढ़ाना, मृदा क्षरण को रोकना, परियोजना क्षेत्र में प्रशिक्षण आयोजित कर जागरूकता करना एवं महिलाओं की दक्षता वृद्धि करना सहित कई गतिविधियों में कार्य किया जाता है।
इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी रामगोपाल नागर, कनिष्ठ लिपिक रामबिलास मीणा, कनिष्ठ अभियंता सोनू कुमार, राजीविका से पुष्पा नागर, वार्ड पंच, महिलाएं, किसान, बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।