झालावाड : निजी स्कूल की बस अनियंत्रित होकर पलटी, करीब एक दर्जन बच्चों के आई चोटे

झालावाड़, (राहुल राठौड़)। जिले में मंगलवार सुबह एक निजी स्कूल की बस अनियंत्रित होकर पलट गई (Private school bus overturned uncontrollably)। जिससे बस में सवार करीब दर्जन भर स्कूली बच्चों के चोटे आई (About a dozen school children on the bus got injured.) है। अचानक हुए इस हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और तुरंत बच्चों को उपचार के लिए जिला एसआरजी अस्पताल ले जाया गया, जहां सभी बच्चों का प्राथमिक उपचार करवाया गया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों समेत शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और सारे घटनाक्रम की जानकारी ली।
जानकारी के अनुसार झालावाड़ के कोटा रोड पर स्थित निजी स्कूल लेसिया की स्कूल बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। इस दौरान मिनी सचिवालय कलेक्ट्रेट के सामने अचानक से किसी वाहन को बचाने के प्रयास में चालक बस पर नियंत्रण खो बैठा और बस डिवाइडर के पास पलटी मार गई, अचानक हुई इस घटना से बस में सवार स्कूली बच्चों में चीख-पुकार मच गई।
घटना की सूचना मिलने पर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और घायल बच्चों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। घटना की जानकारी मिलने पर बच्चों के परिजन भी बदहवास हालत में भागते दौड़ते अस्पताल पहुंचे जहां अपने बच्चों को सकुशल देख सभी ने राहत की सांस ली। इस सारे घटनाक्रम में बस के कंडक्टर को भी गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मामले की जांच में जुटे हुए।