Jhalawar Accident : सुलिया गांव में बस की चपेट में आने से युवक की मौत

झालावाड़, (राहुल राठौर)। जिले के भवानीमंडी के सुलिया गाँव मे बस की चपेट में आने ने एक युवक की मौके पर ही मौत (A young man died on the spot after being hit by a bus in Sulia village of Bhawanimandi.) हो गईं। सुलिया निवासी ललित सेन पुत्र हरिनारायण अपने साथी के साथ बाईक से गेहूं का कट्टा लेकर भवानीमंडी जा रहा था तभी सुलिया तिराहे के पास अचानक बाईक का संतुलन बिगड़ गया जिसके चलते वह नीचे गिर पड़ा।
इस दौरान सुनेल की तरफ से तेज गती से आ रही बारात की बस ने उसे अपनी चपेट में ले लिया जिसके चलते उसकी मोके पर ही मौत हो गईं। इस दौरान बस चालक बस को भगा ले गया। जहां बस द्वारा टक्कर मारने की सुचना थाने में की गई।
इस दौरान मोके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई, सुचना पर पुलिस ने बारात से भरी बस को थाने के पास रोक लिया। वही पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव का पंचनामा बनाया और शव को मोर्चरी में रखवाया। वही बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शरू कर दी है।