विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता विष्णु दत्त लोधा को विदाई दी
Tue, 19 Jul 2022

झालावाड़। अखिल भारतीय लोधा लोधी महासभा (All India Lodha Lodhi Mahasabha) के पदाधिकारियों द्वारा विष्णु दत्त लोधा अधिशासी अभियंता का विदाई समारोह आयोजित किया (Organized the farewell ceremony of Vishnu Dutt Lodha, Executive Engineer) गया। इस अवसर पर विष्णु दत्त लोधा को माल्यर्पण कर भावभीनी विदाई दी गई।
झालावाड़ जिले के समाज के प्रमुख पदाधिकारी भेरू लाल लोधा, हेमराज लोधा, नवल किशोर लोधा एवं अन्य समाज बंधु और विभागीय कर्मचारियों द्वारा विदाई समारोह संपन्न किया गया। महासभा के राष्ट्रीय प्रभारी नवल किशोर लोधा ने बताया कि विष्णु दत्त लोधा, अधिशासी अभियंता का कार्यकाल बहुत ही अच्छा रहा है तथा इनके कार्यशैली से सभी कर्मचारी एवं विद्युत उपभोक्ता हमेशा खुश रहे। जिसकी वजह से कर्मचारी एवं समाज बंधुओं ने आभार व्यक्त किया।