खेजड़ी बुजुर्ग गांव में मूर्तियों की स्थापना पर उमडा श्रद्धा का सैलाब, 70 लाख की लागत से निर्मित हुआ भव्य सीतारामजी मंदिर

जयपुर/चाकसू,(मुकेश यादव)। चाकसू उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत तामडिया के खेजड़ी बुजुर्ग गांव में नवनिर्मित भव्य मंदिर में मूर्ति स्थापना का आयोजन किया गया। गांव के बुजुर्ग सामाजिक कार्यकर्ता व डेयरी सचिव रामराय बोहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि सितंबर 2018 में सभी ग्रामीणों के सहयोग से भव्य मंदिर बनाने का संकल्प लेकर नींव खुदाई का कार्य शुरू किया गया। गांव के सभी समाज के लोग तन मन धन से मंदिर निर्माण कार्य में जुट गए। लगभग 150 घरों के छोटे से गांव के प्रत्येक नागरिक की मेहनत व लगन से लगभग 70 लाख रुपये की लागत से भव्य सीतारामजी मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हुआ। जिसको बनाने में तीन वर्ष से अधिक का समय लग गया।
पिछले दो साल से कोविड-19 के चलते ग्रामीण लोगों को आर्थिक व अन्य कई प्रकार की परेशानियों से गुजरने के बाद भी गांव के लोगों ने भगवान व धर्म के प्रति गहरी आस्था होने के कारण मंदिर निर्माण कार्य को जारी रखा। आचार्य महेश शास्त्री ने मंत्रोच्चार व विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद ठाकुरजी महाराज को पुराने मंदिर से नव निर्मित मंदिर में ग्रामीणों के सहयोग से विराजमान करवाया। जिसके बाद भगवान राधे-कृष्ण, गणेशजी, तेजाजी महाराज व शिव पंचायत की मूर्तियों की स्थापना दूध व जल से अभिषेक करवाकर मंत्रोच्चार के साथ करवाई।
ठाकुरजी की प्रतिष्ठा को विराजमान करने के लिए पूर्व सरपंच भैरुराम ने 3 लाख 101 रूपये एवं मूर्तियों की स्थापना के लिए रामकल्याण शर्मा ने एक लाख 91 हजार रुपये, गोपाल शर्मा अध्यापक ने 81 हजार, बद्रीनारायण शर्मा ने 81 हजार, रामनारायण शर्मा ने प्रधान कलश के लिए 21 हजार, कैलाश शर्मा ने तेजाजी की स्थापना के लिए 9 हजार 101 रूपये व नाथू शर्मा ने ध्वज के लिए 15 हजार 101 रुपये की बोली लगाकर मूर्तियां स्थापित करवाई। ग्रामीणों द्वारा भव्य सत्संग के साथ ही लगभग 5 हजार से अधिक लोगों के लिए विशाल भण्डारे का आयोजन किया।
कार्यक्रम के लिए ग्रामीणों ने हरियाणा ब्राह्मण समाज के चाकसू एवं निवाई उपखंड क्षेत्र के 30 गांवों के लोगों को आमंत्रित किया। कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के विप्र कल्याण बोर्ड के सदस्य सीताराम शर्मा (नेहरू) ने शिकरत की। जिनका सभी ग्रामीणों ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में टूंटोली सरपंच राधामोहन शर्मा ने कम खर्च पर टेन्ट की व राधिका फोटो स्टूडियो खेजड़ी ने निःशुल्क सेवा दी।