श्रीगंगानगर में पानी में डूबने से पांच बच्चों की मौत, मुख्यमंत्री गहलोत ने जताया शोक

श्रीगंगानगर। जिले के राम सिंह पुर गांव में रविवार को खेत में पानी की डिग्गी (water diggy in the field) (छोटे तालाब) में नहाते समय पांच बच्चों की डूबने से मौत (Five children die due to drowning while taking bath) हो गई। इनमें दो लड़कियां और तीन लड़के शामिल हैं। पांचों बच्चे मजदूर परिवार के हैं।
पुलिस के अनुसार, श्रीगंगानगर में ये बच्चे खेत में बने छोटे तालाब में नहाने के लिए बोलकर अपने घर से निकले थे। बच्चे काफी देर तक वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने खेत में जाकर तलाश शुरू की। तलाश के दौरान पांच बच्चों के शव डिग्गी में नजर आए। बाद में शवों को बाहर निकाला गया। पांच बच्चों की उम्र 10 से 13 साल के बीच बताई गई है। मृतकों में भावना, अंकित, निशा, राधे और अंशु शामिल हैं।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने पांचों बच्चों के शवों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बच्चों के निधन पर शोक जताया है।